Atul Subhash Suicide Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. सुसाइड करने से पहले उन्होंने अपनी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क को टैग किया था. 9 दिसंबर को की गई इस पोस्ट में उन्होंने ट्रंप और मस्क से वॉक आइडियोलॉजी से लाखों लोगों को बचाने और भारत में अभिव्यक्ति की आजादी बहाल करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा कि एक मृत व्यक्ति आपसे यह निवेदन कर रहा है. एक्स पर अपनी ही एक और पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उन्होंने यह बात लिखी थी.
अतुल सुभाष की पोस्ट में क्या लिखा हुआ था?
9 दिसंबर को ही अतुल सुभाष ने 80 मिनट का एक वीडियो बनाकर अपनी व्यथा बताई थी. इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को टैग किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि जब तक आप इसे पढ़ेंगे, मैं मर चुका होउंगा. भारत में आदमियों का कानूनी जनसंहार किया जा रहा है. इसी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि एक मृत व्यक्ति मस्क और ट्रंप से वोक आइडियोलॉजी से लाखों लोगों को बचाने और भारत में अभिव्यक्ति की आजादी को बहाल करने का निवेदन कर रहा है.
A dead man is requesting @elonmusk @realDonaldTrump to save millions of life from Woke Ideologies, Abortion, DEI and restore freedom of speech in India.(more) https://t.co/lCEvAoheu4
— Atul Subhash (@AtulSubhas19131) December 8, 2024
अतुल ने NGO को भी भेजा था मैसेज
अतुल ने सुसाइड करने से पहले सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन नामक NGO को भी मैसेज भेजा था. इसमें उन्होंने अपनी व्यथा और सुसाइड के विचारों के बारे में बताया था. मैसेज मिलते ही NGO ने पुलिस को सूचित कर दिया था. पुलिस ने पहुंचकर जब फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो अतुल को मृत पाया. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने उनके खिलाफ उनकी पत्नी और अन्य की तरफ से दर्ज करवाई गईं 8 शिकायतों को अपनी मौत का बड़ा कारण बताया. अब बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी और अन्य के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
हवाई जहाज में Flight Mode पर न रखा फोन तो हो सकता है बड़ा नुकसान, पायलट ने बताई वजह