नई दिल्ली. पिछले कई महीनों से एक दायरे में रहकर कारोबार कर रहे बंधन बैंक के शेयरों में सोमवार को 14 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है. इस तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बीएसई पर शेयर 14 प्रतिशत बढ़कर 219 रुपये पर पहुंच गया, एनएसई पर इस शेयर ने 14 फीसदी के उछाल के साथ 220 रुपये के स्तर को छुआ. बंधन बैंक का शेयर पिछले 6 महीने से 180 से 200 रुपये की रेंज में कारोबार कर रहा था.
बंधन बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये हो गया. समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 6,063 करोड़ रुपये हो गई.
नतीजों के बाद बुलिश हुए ब्रोकरेज
तिमाही नतीजों के बाद बंधन बैंकों के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी राय जाहिर की. जेफ़रीज़ ने बंधन बैंक के शेयरों को ‘अंडरपरफॉर्म’ से अपग्रेड करके ‘बाय’ कैटेगरी में डाल दिया और टारगेट प्राइस 165 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति शेयर कर दिया. यह टारगेट मौजूदा भाव से 16 प्रतिशत ज्यादा का संकेत देता है. वहीं, सीएलएसए ने भी बंधन बैंक के शेयरों पर अपना टागरेट प्राइस 210 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये कर दिया और ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग को बरकरार रखा है.
जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा, “बंधन बैंक के Q1 नतीजों में कम क्रेडिट लागत और बेहतर टॉपलाइन ग्रोथ के कारण एसेट क्वालिटी बेहतर हुई और कंपनी ने अनुमान से ज्यादा प्रॉफिट दिखाया है. हम FY25 के प्रॉफिट अनुमान को 15 प्रतिशत और FY26-27 के अनुमान को 6 प्रतिशत बढ़ा रहे हैं.” वहीं, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बंधन बैंक को 200 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से थोड़ा कम है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइडर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market today
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 15:51 IST