बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, व्हाट्सऐप-फेसबुक समेत सोशल मीडिया ऐप्स पर लगा बैन

Bangladesh Social Media Apps Ban: बांग्लादेश में लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब पर अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया है. यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. 

सोशल मीडिया ऐप्स पर लगाए गए बैन को लेकर बांग्लादेश की सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बैन की जानकारी दी है. 

इन ऐप्स पर लगाया गया बैन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में सरकार ने इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब और व्हाट्सएप समेत लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप के यूज पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया है. इसस पहले शुक्रवार को ग्लोबल आइज न्यूज की तरफ से अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से इस बैन के बारे में जानकारी दी गई थी. 

ग्लोबल आइज की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि शुक्रवार से ही पूरे देश में सोशल मीडिया साइट्स पर अस्थायी बैन लगा दिया गया है. सरकार ने दोपहर 12 बजे के बाद मेटा के प्लेटफॉर्म का नेटवर्क सीमित कर दिया और इंटरनेट स्पीड भी काफी स्लो कर दी गई है ताकि वीपीएन का इस्तेमाल करके भी सोशल मीडिया ना यूज किया जा सके. 

पिछले महीने भी लगाई गई थी रोक

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार के खिलाफ शुक्रवार (2 अगस्त) को फिर से प्रदर्शन शुरू किए गए. इससे पहले पिछले महीने भी ये प्रदर्शन किए गए थे, जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था.

पिछले महीने दौरान भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बैन लगाया था और इंटरनेट और सोशल साइट्स पर रोक का फैसला लिया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आरक्षण कोटे पर फैसला आने के बाद मामला थोड़ा शांत हो गया था, जिसके बाद एक फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें:-

ना OTP और ना ही कोई लिंक, फिर भी आपको कंगाल कर देंगे साइबर ठग, ऐसे बनाते हैं शिकार 

Source link