हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के होते हैं.
नई दिल्ली. आज से चार दिन बाद नया महीना जुलाई शुरू हो जाएगा. अगले महीने में अगर आपका इरादा भी बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने का है तो पहले जुलाई का बैंक छुट्टियों का केलैंडर जरूर चेक कर लें. हर महीने की तरह जुलाई में भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. अगले महीने साप्ताहिक छुट्टियों और अन्य अवकाशों को मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर अगले महीने यानी जुलाई में किसी काम से बैंक है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो आप उस दिन घर से निकल जाएं जिस दिन बैंक की छुट्टी हो.
रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक जुलाई में 12 दिन बंद नहीं रहेंगे. हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के होते हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन हिमाचल में बैंक बंद हो उस दिन गुजरात में भी बैंको में कामकाज न हो.
जुलाई 2024 बैंक छुट्टियों की लिस्ट
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 13:22 IST