BGMI 3.4 Update के बाद धांसू टिप्स, नए गेमर्स को मदद करेगी ये टिप्स

BGMI Tips: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई भारत के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक हैं. वहीं, अगर बात बैटल रोयाल गेम्स की हो तो शायद यह भारत का सबसे पॉपुलर गेम ही है. इस गेम के शानदार ग्राफिक्स और ऑडियो क्वालिटी गेमर्स को काफी आकर्षित करती है. हालांकि, अगर आप इस गेम को खेलने वाले एक नए गेमर्स या आपने हाल ही में इस गेम को खेलना शुरू किया है, तो इसमें आपके लिए बचे रहना और जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा.

नए गेमर्स के लिए खास टिप्स

फ्री फायर मैक्स जैसे किसी भी अन्य बैटल रोयाल गेम्स की तरह इस गेम में भी बहुत सारे गेमर्स एक मैप पर आते हैं और वहां उन्हें अंत तक जीवित रहना होता है, जिसके बाद उन्हें जीत मिलती है. हालांकि, नए गेमर्स के लिए इस गेम में अंत तक जीवित रहना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ बेसिक टिप्स बताते हैं, जिनके जरिए आप इस गेम में अंत तक टिक रहने की कोशिश कर सकते हैं.

गेम खेलने से पहले लोकेशन्स को जानें

आप इस गेम को खेलने से पहले इसमें मौजूद तमाम मैप्स और उन मैप्स की तमाम लोकेशन्स के बारे में अच्छे से जानकारियां जमा कर लें. यूट्यूब पर बहुत सारे गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स इस गेम के मैप्स और लोकेशन्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं. आपको उनके बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए. इससे आप जब खुद मैदान पर जाएंगे तो आपको पता रहेगा कि किस लोकेशन पर ज्यादा दुश्मन हैं और किस लोकेशन पर रहने या जाने से आपका सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.

बचने की कोशिश करें

अगर आप इस गेम में नए हैं तो आप अन्य गेमर्स के बीच में जाकर उनसे फाइट करने या गोलियां चलाने की कोशिश ना करें. ऐसा करने से इस गेम के अनुभवी खिलाड़ी आपको कुछ ही देर में मारकर गेम से बाहर कर देंगे. आपको अगर इस गेम को अच्छे से सीखना है तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त तक गेम के अंदर मौजूद रहना होगा. लिहाजा, आप किसी भी दुश्मन से उलझने की बजाय, उनसे दूर रहने और बचने की कोशिश करें

हमेशा अच्छे हथियार साथ रखें

इस गेम में जाते ही आपको सबसे पहले अपने आप कुछ अच्छे हथियार होने चाहिए. भले ही आप उनका ज्यादा इस्तेमाल ना करें लेकिन अगर आपके सामने कोई दुश्मन आ जाए तो उनसे निपटने के लिए आपके पास कुछ हथियारों का होना जरूरी है. इससे आप सही समय पर और सटीकता से हथियार चलाना और उनसे दुश्मनों को मारना भी सीखेंगे.

ये कुछ बेसिक टिप्स हैं, जो नए गेमर्स की मदद कर सकती है, लेकिन किसी भी गेम में अनुभवी बनने के लिए आपको अभ्यास करने की जरूरत होती है. आप जितना अभ्यास करेंगे उतना बेहतर बनते जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

भई वाह! डिस्काउंट मिले तो ऐसा, एकदम OnePlus 12 जैसा!

Source link