Best Camera Smartphones: इन स्मार्टफोन्स में मिल रहा DSLR जैसा कैमरा! फीचर्स भी जानिए

Best Camera Smartphones: वक्त के साथ स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव आ रहे हैं. आजकल ऐसे फीचर्स के साथ मोबाइल लॉन्च हो रहे हैं, जिन्हें कुछ साल पहले तक सोचा भी नहीं जा रहा था. ग्राहकों को हर साल बेहतर फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन मिल रहे हैं. पिछले कुछ समय में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए, जो अपने कैमरा सेटअप की वजह से ग्राहकों के दिलों पर खास छाप छोड़ने में सफल हुए. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन्स पर, जो बेस्ट कैमरा सेटअप के साथ आते हैं.

Google Pixel 9 Pro

फोटो और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए Google Pixel 9 Pro एक अच्छा विकल्प है. इसमें लगा 48MP का टेलीफोटो लेंस दूर से भी क्लियर और शार्प इमेज लेता है. अल्ट्रा-वाइड फ्रेम के लिए यह 48 MP लेंस के साथ आता है, जो तस्वीरों को आसानी से कैप्चर कर लेता है. वीडियो की बात करें तो इसका वीडियो बूस्ट फीचर कम रोशनी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो की क्लियरिटी बढ़ा देता है और नॉइस को कम करता है.

iPhone 16 Pro

फोटो और वीडियो के लिए आईफोन हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है. इस साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max वीडियो के लिए 4K 120 FPS फीचर्स के साथ आते हैं. इसकी मदद से 4K रेजॉल्यूशन में स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग होती है. इसके अलावा कंपनी ने इनमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है. इस तरह iPhone 16 Pro फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार पसंद है.

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग का यह फ्लैगशिप मॉडल iPhone 16 Pro और Google Pixel 9 Pro को कड़ी टक्कर देता है. इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP 5x टेलीफोटो, एक 50MP 3x टेलीफोटो और एक 0.5x अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. आईफोन और गूगल पिक्सल में यूजर को इतने ऑप्शन नहीं मिलते हैं. इसमें 4K 120 FPS वीडियो शूट भी किया जा सकता है. हालांकि, कलर साइंस में यह थोड़ा पीछे है, लेकिन बाकी फीचर्स में यह किसी से कम नहीं है.

OnePlus 12

अगर आप कम बजट में अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन देख रहे हैं तो OnePlus 12 अच्छा विकल्प है. यह ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर है. इसके अलावा इस फोन में 48MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP का टेलीफोटो सेंसर है, जो हर डिटेल को कैप्चर करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- 

Brain Chip से Apple Vision Pro तक, 2024 में टेक्नोलॉजी के वो बड़े अपडेट्स, जो बनीं सुर्खियां

Source link

Leave a Comment