Google Play Store ने 2024 में भारत के Best Apps की लिस्ट जारी कर दी है. हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने अलग अलग कैटेगरी में बेस्ट ऐप का अवॉर्ड दिया है. खासतौर पर इन ऐप्स को ऐप्स और गेम्स की कैटेगरी में शामिल किया गया है. गूगल प्ले स्टोर ने भारत में यूज होने वाले सबसे इनोवेटिव, इंगेजिंग और इंपैक्टफुल ऐप्स और गेम्स की लिस्ट जारी की है. इन्हें अवॉर्ड भी दिया गया है. गूगल ने ऐप्स के साथ टैलेंटेड डेवलपर्स को भी अवार्ड से नवाजा है.
Google ने इस बारे में कहा कि इस साल यूजर्स की सुविधा को देखते हुए कई ऐप्स डेवलप किए गए हैं. इन ऐप्स में फैशन स्टाइलिंग, हेल्थ, एक्सपेंस ट्रैकिग और न्यूज आदि शामिल है. बड़ी बात ये भी है कि बेस्ट ऐप्स का अवार्ड जीतने वाले 7 में से 5 ऐप्स भारतीय कंपनियों द्वारा डेवलप किया गया है. आइए, जानते हैं कि किन ऐप्स को भारत के बेस्ट ऐप्स और गेम्स का अवार्ड दिया गया है.
1. बेस्ट ऐप ऑफ 2024 इंडिया एंड बेस्ट फॉर फन – एली (Alle) – योर एआई फैशन स्टाइलिस्ट (हे एली)
2. बेस्ट मल्टी डिवाइस ऐप – वाट्सऐप मैसेंजर (Whatsapp Messanger)
3. बेस्ट फॉर पर्सनल ग्रोथ – हेडलाइन (Headlyne) डेली न्यूज विद एआई
4. बेस्ट एवरीडे एसेंसियल्स – फोल्ड (Fold) एक्सपेंस ट्रैकर
5. बेस्ट हिडन जेम – राइज (Rise) हैबिट लिस्ट (थिंकिलकेप्रो)
6. बेस्ट ऑफ वॉचेज – बेबी डेबुक (Baby Daybook) न्यूबोर्न ट्रैकर
7. बेस्ट ऑफ लार्ज स्क्रीन – सोनी लिव (Sony LIV) स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट
बेस्ट गूगल प्ले 2024 गेम्स इन इंडिया
- बेस्ट गेम्स ऑफ 2024 एंड बेस्ट मल्टीप्लेयर – स्क्वॉड बस्टर्स (Squad Busters)
- बेस्ट मल्टी डिवाइस गेम – क्लैश ऑफ क्लैन्स (Clash of Clans)
- बेस्ट पिक अप एंड प्ले – बुलेट इको इंडिया (Bullet Echo India)
- बेस्ड इंडी – ब्लूम (Bloom) अ पजल एडवेंचर
- बेस्ट स्टोरी – यस, योर ग्रेस (Yes, Your Grace)
- बेस्ट ऑनगोइंग – बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI)
- बेस्ट मेड इन इंडिया – इंडस बैटल रॉयल मोबाइल (Indus Battle Royale Mobile)
- बेस्ट ऑन प्ले पास – जोम्बी स्नाइपर वार 3- फायर एफपीएस (Zombie Sniper War 3- Fire FPS)
- बेस्ट फॉर गूगल प्ले गेम्स ऑन पीसी – कूकी रन (Cookie Run) टावर ऑफ एडवेंचर्स
ये भी पढ़ें-
क्या Google को बेचना पड़ सकता है Chrome ब्राउज़र? कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी में अमेरिकी सरकार