Recharge Plans: कुछ समय पहले ही प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद से ही कई लोग बीएसएनएल (BSNL) की ओर सिफ्ट होते नज़र आए. लेकिन आज हम आपको 100 रुपये से कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्लान्स में आपको कई सारे बेनिफिट्स मिल जाते हैं. वहीं एयरटेल (Airtel) और जियो (Reliance Jio) में कौन यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स प्रदान कर रहा है, यह भी बताते हैं.
Jio का 69 रुपये वाला डेटा प्लान
जियो ने अपने ग्राहकों के लिए चार डेटा ऐड-ऑन प्लान पेश किए हैं, जिन्हें डेटा बूस्टर भी कहा जा सकता है. ये प्लान आपके मौजूदा एक्टिव रिचार्ज के साथ जुड़ जाते हैं. जब आपके डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, तब ये प्लान अनलिमिटेड डेटा की सुविधा प्रदान करते हैं.
प्लान की कीमतें: 19 रुपये, 29 रुपये, 69 रुपये, और 139 रुपये.
डेटा लिमिट: 1GB से 12GB तक अतिरिक्त डेटा.
वैलिडिटी: यह आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान पर निर्भर करती है.
इन प्लान्स से यूजर्स इंटरनेट की लिमिट खत्म होने के बाद भी बिना रुकावट इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.
Airtel का 99 रुपये वाला प्लान
एयरटेल ने 99 रुपये का ऐड-ऑन प्लान पेश किया है, जो आपके मौजूदा रिचार्ज के साथ काम करता है.
डेटा: 20GB अनलिमिटेड डेटा.
वैलिडिटी: 2 दिन.
अतिरिक्त बेनिफिट्स: इस प्लान के साथ दो दिनों तक डिज्नी+ हॉटस्टार का मुफ्त एक्सेस.
यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो शॉर्ट-टर्म में हाई-स्पीड इंटरनेट का भरपूर उपयोग करना चाहते हैं. इसके जरिए आप ऑनलाइन मूवी, सीरीज, और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं.
अगर आप कम बजट में हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतरीन बेनिफिट्स चाहते हैं, तो एयरटेल और जियो के ये प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Instagram पर दी उम्र की गलत जानकारी तो पकड़े जाओगे! आ रहा है नया AI फीचर, ऐसे करेगा काम