सर्दी आने से पहले कौड़ियों के भाव खरीदें Room Heater! यहां मिल रही 64 फीसदी की छूट

Room Heater on Discount: अगर आप ठंड के मौसम के लिए एक अच्छे रूम हीटर की तलाश में हैं, तो Amazon Sale 2024 पर शानदार ऑफर्स उपलब्ध हैं. देश में ठंड़ का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में लोग अपने लिए गीजर से लेकर रूम हीटर की व्यवस्था करते हैं जिससे वह ठंड़ से छुटकारा पा सकें. लेकिन बीच सर्दी में यह आईट्म्स काफी महंगे मिलते हैं. इसीलिए आज हम आपको कुछ शानदार रूम हीटर के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप तगड़ी छूट पर खरीद सकते हैं.

इनमें पावरफुल हीटिंग एलिमेंट्स और तेज फैन दिया गया है, जिससे ये आपके कमरे को जल्दी से गर्म कर देते हैं. इन हीटर्स का उपयोग करते समय आपको सांस लेने में घुटन या त्वचा के ड्राई होने जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही, ये सभी मॉडल्स सेफ्टी और कंट्रोल फीचर्स के साथ आते हैं.

इन रूम हीटर की मदद से आप सर्दियों के मौसम को आराम से और गर्माहट के साथ बिता सकते हैं. Amazon पर मिल रहे ये सभी रूम हीटर मजबूत बॉडी के साथ आते हैं और इन पर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है. साथ ही, अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो आप इन्हें नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं.

Orpat Fan Heater

अगर आप एक बजट फ्रेंडली और ट्रैवल फ्रेंडली रूम हीटर की तलाश में हैं, तो यह Orpat फैन हीटर आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. इसके हाई परफॉर्मेंस और तेज गर्माहट के कारण यह कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म कर देता है. यह सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है, जिससे यह एक सुरक्षित और परफेक्ट चॉइस बन जाता है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 1295 रुपये है लेकिन यहां से आप इसे महज 1120 रुपये में खरीद सकते हैं.

Orient Electric Areva Portable Room Heater

इस Orient Room Heater पर 64% की छूट मिल रही है. इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे छोटे कमरों के लिए उपयुक्त बनाता है. इसकी गर्म हवा कमरे के हर कोने तक पहुंच सकती है. एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आने वाले इस हीटर में एडजस्टेबल हीट सेटिंग्स और हाई हीट मोड फीचर भी मौजूद हैं, जिससे यह कड़ाके की ठंड में भी पूरा गर्माहट प्रदान करता है.

इसे भी आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 3590 रुपये है लेकिन 64 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 1249 रुपये में खरीद सकते हैं.

Crompton Insta Comfort Heater

यह Crompton Room Heater ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसकी बॉडी कूल-टच प्लास्टिक मटेरियल से बनी है, जिससे यह सुरक्षित रहता है. इसमें दो हीट सेटिंग्स दी गई हैं और इसे आप वर्टिकली या होरिजोंटली दोनों तरह से उपयोग कर सकते हैं. यह पोर्टेबल और उपयोग में आसान है और ठिठुरन भरी ठंड में आपको बेहतरीन गर्माहट प्रदान करेगा. इसे आप अमेजन से मात्र 1621 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

50MP के रियर कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा iQOO 13, जानें क्या मिलेगा खास

Source link