₹15000 से भी कम में बेस्ट वॉशिंग मशीन खरीदना है? दिवाली सेल में मिल रहा बंपर ऑफर

Top Washing Machine under 15000: दिवाली आने वाली है और इस मौके पर भारत के ज्यादातर लोग नई चीजों की खरीदारी करते हैं. अगर आप इस दिवाली पर अपने घर के लिए एक नया वाशिंग मशीन लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है. इसमें हमने 15,000 रुपये से कम में मिलने वाले कुछ बेहतरीन वॉशिंग मशीन के बारे में बताया है, जिनपर दिवाली सेल के ऑफर्स भी मिल रहे हैं. आइए हम आपको इन प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं. 

LG 8.5 kg 5 Star with Roller Jet Pulsator 

एलजी का यह वॉशिंग मशीन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसकी क्षमता 8.5 किलोग्राम की है. यह सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. 5 स्टार रेटिंग वाले इस वॉशिंग मशीन में 1300 rpm की अधिकतम स्पीड है. यह 2 साल की कॉप्रेहेंसिव वारंटी और 5 साल की मोटर वारंटी के साथ आती है. फ्लिपकार्ट पर इसे लगभग 7 हजार लोगों ने 4.5 स्टार रेटिंग दी है. इसकी एमआरपी 19,990 रुपये है, लेकिन इसे 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Voltas Beko 12 Kg Semi Automatic

वोलटास की यह वॉशिंग मशीन भी एक बढ़िया विकल्प है. इसकी क्षमता 12 किलोग्राम की है. यह सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. 5 स्टार रेटिंग वाले इस वॉशिंग मशीन में 1350 rpm की अधिकतम स्पीड है. यह 1 साल की कॉप्रेहेंसिव वारंटी और 5 साल की मोटर वारंटी के साथ आती है. फ्लिपकार्ट पर इसे 7 हजार से ज्यादा लोगों ने 4.2 स्टार रेटिंग दी है. इसकी एमआरपी 22,590 रुपये है, लेकिन इसे 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Whirlpool 7 kg Magic Clean 5 Star Fully Automatic

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वर्लपूल की वॉशिंग मशीन है. यह एक फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. इसकी क्षमता 7 किलोग्राम की है. 5 स्टार रेटिंग वाले इस वॉशिंग मशीन में 740 rpm की अधिकतम स्पीड है. यह 2 साल की कॉप्रेहेंसिव वारंटी और 5 साल की मोटर वारंटी के साथ आती है. फ्लिपकार्ट पर इसे 22 हजार से ज्यादा लोगों ने 4.1 स्टार रेटिंग दी है. इसकी एमआरपी 19,350 रुपये है, लेकिन इसे 14,790 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ऊपर बताए गए ये सभी वॉशिंग मशीन फ्लिपकार्ट पर चल रहे दिवाली सेल (Flipkart Diwali Sale) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अगर आप SBI Bank कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10% तक का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:

Diwali 2024 Gifting Ideas: ₹3000 तक के बेस्ट दिवाली गिफ्ट, खुश हो जाएंगे आपके दोस्त और रिश्तेदार!

Source link