भावनगर: भावनगर जिले में बड़े पैमाने पर प्याज की खेती और उत्पादन किया जाता है. भावनगर जिले में भी अजमा लगाया जा रहा है. भावनगर जिले के महुवा तालुक का डुंडास गांव सबसे बड़ा अजमा बागान है. डुंडास गांव अजमा की खेती के लिए प्रसिद्ध हो गया है. इस गांव में ज्यादातर किसान अजमा की खेती करते हैं. इस गांव में लगभग 4500 बीघे में अजमा की खेती होती है. अजमा की खेती करने वाले किसान भरतभाई का क्या कहना है. आइए जानें.
भावनगर जिले के महुवा तालुक के डुंडास गांव के भरतभाई जेरामभाई सोडवाडिया की उम्र 60 साल है. भरतभाई ने 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है.बाद में कृषि क्षेत्र से जुड़ गये पिछले 20 वर्षों से अजमा की खेती कर रहे हैं.इसके अलावा भरतभाई के परिवार में उनके पति और 3 बच्चे हैं.माता-पिता हैं. पिता कृषि व्यवसाय से जुड़े थे,भरतभाई वर्षों से अजमा की खेती कर रहे हैं.
भावनगर के किसान कर रहे अजमा की खेती
भरतभाई ने इस वर्ष अपनी 80 बीघे जमीन में अजमा लगाया है तथा किराये पर लेकर 170 बीघे जमीन में भी अजमा लगाया है.एक समारोह में 6 से 7 मन अजमा बहाया जाता है.प्रति बीघे पौधारोपण की लागत लगभग 5000 रुपये है अजमा को जामनगर के हापा यार्ड में बेचा जाता है। हापा यार्ड से प्रति मन परीक्षण मूल्य 2,000 रुपये से 3,100 रुपये तक है। अजमा की खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होती है. लेकिन महुवा या भावनगर विपणन यार्ड में परीक्षण नीलामी आयोजित नहीं की जाती है।
काली मिट्टी में होती है अजमा की खेती
अजमा की फसल अच्छी जल निकासी वाली हल्की या मध्यम काली मिट्टी को पसंद करती है.जुताई 2 से 3 बार करनी चाहिए. भूमि को समतल कर लम्बा व संकरा करा बनाना चाहिए.भावनगर जिले के डुंडास गांव में इस प्रकार की भूमि है.इसके कारण इस गाँव की भूमि बंजर कृषि के लिये उपयुक्त हो गयी है। लोग अजमा की खेती करते हैं. साथ ही अच्छा उत्पाद प्राप्त करें. हालांकि, स्थानीय बाजार की कमी के कारण किसानों को बिक्री के लिए जामनगर जाना पड़ता है।
Tags: Agriculture, Gujarat news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 14:52 IST