Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review : छोटा पंडित का जलवा कायम, लोग बोले- जबरदस्त है फिल्म, कार्तिक आर्यन की एक्टिंग दमदार

मुजफ्फरपुर. दिवाली के मौके पर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई. भूल भुलैया निर्देशक अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी है. भुलभुलैया में कार्तिक आर्य़न, राजपाल यादव, माधुरी दीक्षित, तृप्ति ढिमरी, विद्या बालन विजय राज, संजय मिश्रा ने किरदार निभाया है. भूल भुलैया के रिलीज के 17 साल बाद भूल भुलैया 3 दीपावली के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म के दो किरदार छोटा पंडित और मंजुलिका ने लोगों को खूब एंटरटेन किया.

मुजफ्फरपुर के सिनेपोलिस, आइल्स, पीजेपी समेत अन्य सिनेमा घरों में फिल्म को रिलीज किया गया है जिसे लोग देखने पहुंच रहे हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक यह फिल्म कल हाउसफुल चली लेकिन आज पहले शो में लोगों की संख्या कम थोड़ी कम नजर आई.

भूल भुलैया 3 देखने पहुंचे अभिषेक ने लोकल 18 को बताया कि फिल्म बहुत अच्छी है छोटा पंडित का कैरेक्टर सबसे मस्त था लोग आज का पहला शो देखकर निकल रहे थे. वहीं अनुराग ने बताया की फिल्म देख कर मजा आ गया बहुत अच्छी फिल्म है साथ ही इसमें काफी मनोरंजन भरा हुआ है. वहीं एक दर्शक ने इस फिल्म को बकवास बताया उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई लेकिन लोगों की भीड़ अधिक हो रही थी पहले शो में तो भीड़ अधिक नहीं दिखी लेकिन सिनेमा घरों के लोगों ने बताया कि दोपहर में भूल भुलैया कि अधिक बुकिंग हुई है.

फिल्म की कहानी 
बता दें कि भूल भुलैया 3 में रूह बाबा और दो-दो मंजुलिका मिलकर स्त्री 2 का मुकाबला नहीं कर पाए. रूह बाबा उर्फ रूहान (कार्तिक आर्यन) का भूतों का पकड़ने का ढोंग करना जारी है. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मीरा ओर उसके मामा रूहान को कहते हैं कि वो उनके साथ रक्त घाट चले, इसके लिए वह उसे एक करोड़ रूपये देंगे. रक्त घाट की हवेली के एक कमरे में मंजुलिका का भूत कैद है.

Tags: Bihar News, Entertainment news., Local18, Muzaffarpur news

Source link