Delhi Airport Update: इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से आए अपडेट ने मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल, शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन-डी के फोरकोर्ट की छत ढह जाने के बाद सभी फ्लाइट ऑपरेशन्स को सस्पेंड कर दिया गया था. नतीजतन, इस टर्मिनल से फ्लाइट ऑपरेट करने वाली एयरलाइंस इंडिगो और स्पासइजेट ने भी अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल करने की घोषणा कर दी थी.
वहीं, शु्क्रवार दोपहर टर्मिनल वन-डी से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट को टर्मिनल टू और टर्मिनल थ्री में शिफ्ट करने का फैसला किया गया. उड्डयन मंत्रालय की तरफ से भी यह आशा जताई गई कि शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद टर्मिनल वन से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का ऑपरेशन टर्मिनल टू और थ्री से शुरू हो जाएगा. इस खबर के आने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन, कुछ समय पहले इंडिगो की तरफ से आए एक अपडेट ने यात्रियों की चिंता फिर बढ़ा दी है.
दरअसल, इंडिगो ने अपने नए अपडेट में बताया है कि टर्मिनल वन से 28 जून को उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. एयरलाइंस की तरफ से जानकारी दी गई है कि 29 जून को मध्य रात्रि से टर्मिनल टू और टर्मिनल थ्री से इन फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. एयरलाइन ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि स्थिति सामान्य होने तक एयरलाइंस के सभी एराइवल और डिपार्चर टर्मिनल टू और टर्मिनल थ्री से ही होंगे.
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 16:59 IST