Bihar हेल्थ सोसाइटी ने 4500 पदों पर निकाली नौकरी, 1 जुलाई से कर सकेंगे अप्लाई

Bihar State Health Society Recruitment 2024: बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां की स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पदों पर योग उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अभी इन पदों के लिए केवल नोटिफिकेशन रिलीज कर गया है आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.

इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म

बिहार हेल्थ सोसाइटी के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – shs.bihar.gov.in. यह भी जान लें कि आवेदन 1 जुलाई से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4500 सीएचओ पद भरे जाएंगे.

1 जुलाई को सुबह 10 बजे ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक खुलेगा और 21 जुलाई को शाम 6 बजे तक ही अप्लाई किया जा सकता है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 21 जुलाई है.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 21 से 47 साल के बीच हो. इसमें आरक्षित श्रेणी को मिलने वाली भी शामिल है. जहां तक एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात है इन पदों के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बीएससी नर्सिंग करने के बाद कम्युनिटी हेल्थ में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा किया हो. ये डिप्लोमा इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किया गया हो ये भी जरूरी है. इसके अलावा पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं.

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है बल्कि चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. उम्मीदवार के आवेदनों के आधार पर उनको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम माना जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

बिहार हेल्थ सोसाइटी के सीएचओ पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने ₹40000 सैलरी दी जाएगी. इनमें से 32000 रुपये सैलरी फिक्स है जो हर महीने मिलेगी. इसके अलावा ₹8000 परफॉर्मेंस बेस्ड होंगे यानी कि जैसा कैंडिडेट का प्रदर्शन रहेगा उसके हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

कितना लगेगा शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के पुरुष कैंडिडे्टस को 500 रुपये शुल्क देना होगा. बाकी कैटेगरी और महिलाओं के लिए शुल्क 250 रुपये है. इस बारे में कोई भी डिटेल या आगे के अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसके सम्मान में मनाया जाता है नेशनल रीडिंग डे, कब हुई थी शुरुआत 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link