इस रियल्टी स्टॉक में हो सकती है बड़ी उथल-पुथल, निवेशकों के लिए जरूरी खबर!

नई दिल्ली. रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड के शेयरों में ब्लॉक डील हो सकती है. मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, सोभा लिमिटेड में हिस्सेदारी रखने वाली अनामुडी रियल एस्टेट अपना 5 फीसदी स्टेक बेचने की तैयारी में है. इस सौदे की कीमत 10 करोड़ डॉलर या 837 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. आपको बता दें कि अनामुडी एक बहुचर्चित रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की ही पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है.

अनामुडी के पास सोभा लिमिटेड में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी है. बाजार में यह खबर फैलने से सोभा लिमिटेड के शेयर 2.07 फीसदी तक चढ़ गए. इसके शेयर 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सोभा लिमिटेड के शेयर की मौजूदा कीमत 1862.50 रुपये है.

ये भी पढ़ें- सोने खरीदने का यही है मौका! 3 दिन में 5000 रुपये घट गया दाम, अब कितने का मिल रहा 10 ग्राम

ब्लॉक डील से जुड़ी जानकारी
खबरों के अनुसार, ब्लॉक डील में शेयरों की बिक्री उनकी मौजूदा कीमत से 6 फीसदी कम पर तय की गई है. इसके बाद शेयर बेचने पर 90 दिन का लॉक-इन पीरियड होगा. बता दें कि यह कंपनी 2006 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी. यह दक्षिण भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और इसकी मौजूदगी दिल्ली-एनसीआर में भी है.

आगे की योजना
यह कंपनी जल्द ही मुंबई के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में प्रवेश की योजना बना रही है. इसका लक्ष्य अगले 4-5 साल में वार्षिक सेल क बढ़ाकर 30000 करोड़ रुपये तक ले जाना है. मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, कंपनी की अगले 5 साल में अपने इक्विटी कैपिटल को बढ़ाकर 10000 करोड़ करने की योजना है. यह सोभा ग्रुप की एक इकाई है. सोभा ग्रुप की स्थापना 1995 में हुई थी. इसके संस्थापक का नाम पीएनसी मेनन है जो अब कंपनी के मानद चेयरमैन है. सोभा ग्रुप की ही एक और इकाई सोभा रियल्टी दुबई में भी काम करती है.

Tags: Business news, Stock market

Source link