52 साल की Tabu अब उम्र के हिसाब से चुनेंगी किरदार, बोलीं- ’30 साल की लड़की के लिए मैं अब…’

नई दिल्ली. 52 साल की हो चुकी तब्बू फिल्म इंडस्ट्री पर 30 साल से राज कर रही हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1985 में आई फिल्म ‘हम नौजवान’ में काम किया था, जिसमें उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था. हीरोइन के तौर पर तेलुगू में आई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने वेंकटेश दग्गुबती के अपोजिट काम किया था. आज से करीब 30 पहले बॉक्स ऑफिस रिलीज हउई फिल्साल 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में उनकी जोड़ी अजय देवगन संग बनी थी. इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री की काफी पसंद की गई थी. अब अपने 30 साल करियर को लेकर तब्बू ने ‘न्यूज 18’ संग बात करते हुए एक खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म में करियर के सलेक्शन और उम्र को लेकर भी बात की.

तब्बू का कहना है कि अब वह उम्र के हिसाब से किरदारों चुनना पसंद करेंगी. उन्होंने महसूस किया कि बड़ी उम्र के कलाकारों ने स्क्रीन पर युवा किरदार निभाना शुरू कर दिया. तब्बू ने कहा कि पहले जब उम्र कम होने का कॉन्सेप्ट नहीं था, तब अलग-अलग अभिनेता हीरो का युवा किरदार निभाते थे.

तब्बू अभिनेताओं के विपरीत अब स्क्रीन पर एक यंग महिला की भूमिका नहीं निभाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस तरह के किरदार ऑफर हुए, तो वो इसे नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह अब 30 साल की लड़की भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगी. तब्बू ने स्पष्टरूप से कहा कि उनके पास अपनी उम्र को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. वह इसी में खुश हैं और ऐसे ही किरदार चुनेंगी जो उनके उम्र के हिसाब से सटीक बैठे.

तब्बू का मानना ​​है कि कई बार कम उम्र के अभिनेता दिखावटी लग सकते हैं, खासकर तब जब दर्शकों को उनकी वास्तविक उम्र का पता हो. तब्बू ने आगे कहा कि दर्शकों ने देखा है कि वे वर्तमान में कैसे दिखते हैं. हालांकि, यंग भूमिकाओं के निभाने वाले उम्रदराज अभिनेताओं के किरदार और उसके कॉन्सेप्ट पर निर्भर करती है. कुछ मामलों में, यह अच्छा काम कर सकता है, लेकिन ‘औरों में कहां दम था’ के लिए, उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं थी, और यह इस तरह से बेहतर काम करता है.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news.

Source link