‘डिलीट करो अभी’, आमिर खान संग काम कर चुका एक्टर, क्रेजी फैन जिसका टॉयलेट में जबरदस्ती बनाता रहा वीडियो

नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत में भी ऐसे रोल निभाए, जिन्हें देखकर लगता है कि क्या वाकई ये उन्होंने निभाए हैं. छोटे-छोटे रोल में भी उन्होंने धाक जमा ली थी. लोग उन्हें इस कदर पसंद करते हैं कि उन्हें टॉयलेट भी नहीं छोड़ते. एक्टर के फैन वहां भी इनके पीछे पहुंच जाते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे किरदार निभाकर की थी. करियर की शुरुआत में वह आमिर खान के साथ भी एक फिल्म में नजर आए थे. लेकिन इन किरदारों के जरिए भी उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बना दिया था. आज उनकी फैन फॉलाइंग करोड़ों में हैं. उनका एक फैन तो उनका ऐसा दीवाना था कि उनके पीछे टॉयलेट तक पहुंच गया था.

पॉलिटिशियन का बेटा, नेता बनने की बजाय लिया एक्टर बनने का फैसला, कॉमेडी कर इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान

काफी मना किया पर बनाता रहा वीडियो
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं.अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है. कई बार पॉपुलर एक्टर्स के साथ फैंस का ऐसा इंटरैक्शन होता है जिसकी वह उम्मीद तक नहीं करते. नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘एक बार मैं टॉयलेट में था और वो फैन पूरा मेरा वीडियो बना रहा था. नीचे से लेकर ऊपर तक. मेरे काफी मना करने के बाद भी वह नहीं माना. मैंने कहा भी इसे अभी डिलीट करो. गुस्सा नहीं कर पाते, खून का घूंट पीना पड़ जाता है. क्योंकि आखिर वो प्यार भी तो मुझसे करते हैं.

आमिर खान संग कर चुके काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत में कई छोटे-मोटे रोल निभाए थे. आमिर खान की फिल्म तलाश में भी वह नजर आए थे. भले ही फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था. लेकिन दमदार था. इस फिल्म में भले ही उस वक्त लोगों ने नवाज को ज्यादा भाव नहीं दिया, लेकिन स्टार बनने के बाद इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

बता दें कि नवाजुद्दीन इस इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उनके बच्चे उनकी फिल्में नहीं देखते. क्योंकि उनकी फिल्में ज्यादातर ए सर्टिफिकेट फिल्म होती हैं. लेकिन अब उनकी कई ऐसी फिल्में आ रही हैं, जो पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है.

nawazuddin siddiqui fan moment, nawazuddin siddiqui fan toilet, Nawazuddin Siddiqui , Nawazuddin Siddiqui News , Nawazuddin Siddiqui on Muslim Identity , Nawazuddin Siddiqui talks about Discrimination In Film Industry , Muslim actor Nawazuddin Siddiqui , Nawazuddin Siddiqui Films , Nawazuddin Siddiqui Hit Movies , Nawazuddin Siddiqui Rutu ka Raaj , nawazuddin siddiqui on being muslim , nawazuddin siddiqui on leaving project being muslim,nawazuddin siddiqui, nawazuddin siddiqui on skin colors, nawazuddin siddiqui skin color, Nawazuddin Siddiqui racism, racism in bollywood, bollywood news, entertainment news, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फैन मोमेंट, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फैन टॉयलेट

Tags: Bollywood actors, Nawazuddin siddiqui

Source link