1993 की वो ब्लॉकबस्टर, 1 शर्त के चलते आमिर खान ने की रिजेक्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन थीं पहली पसंद

नई दिल्ली. यश चोपड़ा जब ये फिल्म बना रहे थे, तो इस कास्ट को साइन करने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी. कई एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद उन्होंने सनी देओल, शाह रुख खान और जूही चावला के साथ बनाने का फैसला किया और इनकी तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने ये फिल्म क्यों छोड़ी थी.

आमिर खान ने एक चैट शो में खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें ‘डर’ की स्क्रिप्ट पढ़कर काफी अच्छा लगा था और वह शाह रुख के एंटी-हीरो रोल के लिए भी राजी थे, लेकिन जब यश राज के सामने उन्होंने एक शर्त रखी थी, जब उन्होंने एक्टर की ये शर्त नहीं रखी तो एक्टर को मजबूर फिल्म से बाहर होना पड़ा था. दरअसल, आमिर की पॉलिसी थी कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट सभी सितारों के साथ पढ़ेंगे, क्योंकि वह कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

शोले’ को टक्कर देने वाले सुपरस्टार का महाफ्लॉप बेटा, डेब्यू से मचाया था तहलका, फिर लगा दी फ्लॉप फिल्मों की झड़ी

इस वजह से आमिर खान ने छोड़ी फिल्म
वैंकूवर में सुषमा दत्त के साथ दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने इस फिल्म को छोड़ने की बड़ी वजह बताई थी. उस समय वह कनाडा के दौरे पर थे. आमिर ने कहा कि उन्हें डर की कहानी बहुत पसंद आई और वह एक बार फिर यश चोपड़ा के साथ काम करने के लिए राजी भी हो गए थे. उन्होंने कहा था कि मैं आगे भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन, मेरी एक शर्त है. अगर मैं एक से ज्यादा हीरो वाली फिल्में करता हूं, तो मैं चाहता हूं कि निर्देशक दोनों हीरो के सामने स्क्रिप्ट सुनाए. लेकिन वो नहीं माने और मुझे फिल्म छोड़नी पड़ी.

शाहरुख को मिली थी नई पहचान
बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता यश चोपड़ा की साल 1993 में आई फिल्म ‘डर’ उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. शाहरुख खान ने ये रोल उस वक्त निभाया था जब एक्टर नेगेटिव रोल निभाने से परहेज किया करते थे. इस फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी. लीड रोलम में सनी देओल और शाहरुख के होते हुए भी शाहरुख लाइम लाइट लूट ले गए थे.

ऐश्वर्या राय को ऑफर हुआ जूही वाला रोल
यश राज की फिल्म ‘डर’ के लिए जूही चावला से पहले रवीना टंडन और दिव्या भारती को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन जब इन एक्ट्रेसेस ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, तो एक और नाम था, जिससे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. रवीना और दिव्या के अलावा फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी अप्रोच किया गया था. कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.

Tags: Aamir khan, Aishwarya rai bachchan, Bollywood news, Shah rukh khan

Source link