OTT के बाद थिएटर्स में तहलका मचाएंगे जुनैद खान, फिल्म में इस हीरोइन संग करेंगे रोमांस, नोट कर लीजिए रिलीज डेट

नई दिल्ली. आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2024 में फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू किया. इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. अब जुनैद खान ने दूसरी फिल्म के लिए अपनी कमर कस ली है. उनकी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, टाइटल का खुलासा नहीं हुआ. लेकिन हीरोइन का नाम पता चल गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

जुनैद खान की दूसरी फिल्म रोमांटिक-ड्रामा होगी, जिसमें वह खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे. फैंटम एंटरेटनमेंट के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर जुनैद खान की मूवी अनाउंस हुई है. फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें लीड स्टार कास्ट के तौर पर जुनैद खान और खुशी कपूर का नाम लिखा है. यह मूवी अगले साल 2 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.



Source link