ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर क्यों चुप रहे अभिषेक? तलाक की अफवाहों के बीच आई 1 और बड़ी वजह, जया बच्चन से कनेक्शन

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना बर्थडे अकेले सेलिब्रेट किया. ऐश्वर्या ने अपना 51वां जन्मदिन दुबई में सेलिब्रेट किया. इसने अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों को और हवा दे दी. इससे भी ज्यादा हवा तब मिली, जब सोशल मीडिया पर न तो अभिषेक बच्चन और न ही अमिताभ बच्चन का उनके नाम कोई बर्थडे मैसेज या पोस्ट नहीं था. सेलेब्स के बीच सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश करना आम और ट्रेंडिंग है. ऐश्वर्या ने भी अमिताभ को सोशल मीडिया के जरिए अपनी और बेटी की तरफ से बर्थडे विश किया था.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. लेकिन दोनों ने ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर कोई पोस्ट नहीं किया. खैर, अभिषेक ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऐश्वर्या को उनके 51वें जन्मदिन की बधाई क्यों नहीं दी. वजह जानकर आपको भी हैरानी होगी. आप अभिषेक को सराहेंगे.

रेडिफ़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन अपनी बीमार नानी और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी से मिलने भोपाल गए थे. बच्चन फैमिली के एक सदस्य ने बताया कि अभिषेक अपनी नानी के पास रहने के लिए अड़े हुए थे. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इंदिरा की मौत हो गई है. हालांकि, बच्चन फैमिली के करीबी सूत्रों ने इन अफवाहों को खारिज किया था और उनके जीवित और स्वस्थ रहने की बात कही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन फैमिली से जुड़े एक शख्स ने बताया कि अभिषेक बच्चन अपनी नानी के साथ ही वक्त बिताना चाहते थे. उनके पेरेंट्स यानी अमिताभ और जया बच्चन अन्य कमिटमेंट्स को पूरा करना था. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के बारे में बात करते हुए कहा,”मेरे निर्देशक शूजित और मैंने फील-गुड स्टाइल को फिर से डिफाइन किया है. शूजित ने पहले मेरे पिता के साथ पीकू में काम किया था, जो उनकी बेहतरीन फ़िल्मों में से एक थी. अब, मेरी बारी है.”

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai bachchan

Source link