Rajpal Yadav: 12वीं बाद कपड़ा फैक्ट्री में किया काम, छोड़ी नौकरी, पकड़ ली एक्‍टिंग की राह…

Rajpal Yadav: बॉलीवुड एक्‍टर राजपाल यादव ने वर्ष 2012 में मुंबई के एक बैंक से कर्ज लिया था, जिसे वह नहीं चुका पाए. इससे पहले भी वह इसी मामले में जेल भी जा चुके हैं. राजपाल यादव का जन्‍म 16 मार्च 1971 को उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. राजपाल यादव ने अपनी स्कूल की पढ़ाई शाहजहांपुर से ही की. कई मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि राजपाल यादव ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आर्डनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में नौकरी की, लेकिन बचपन से उनकी इच्‍छा एक्‍टर बनने की थी. जिसकी वजह से उनका मन नौकरी में नहीं लगा और उन्‍होंने नौकरी छोड़कर एक्‍टिंग की राह पकड़ ली.

लखनऊ में सीखी एक्‍टिंग
यूं तो राजपाल यादव बचपन से ही कई नाटकों में अभिनय करने लगे थे, लेकिन उन्‍होंने नौकरी छोड़ने के बाद लखनऊ का रूख किया. वर्ष 1992 में थियेटर ट्रेनिंग लेने के लिए लखनऊ चले आए. उन्होंने एक्‍टिंग सीखने के लिए भारतेंदु नाट्य एकेडमी लखनऊ में एडमिशन लिया. राजपाल ने एकेडमी में दो साल तक एक्‍टिंग की ट्रेंनिग ली. वह यहीं नहीं रूके. उन्‍होंने इसके बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया. वह यहां साल 1994 से 1997 तक एक्‍टिंग सीखते रहे.

जेब में नहीं होते थे किराये के पैसे
दुनिया को अपने कॉमेडी से हंसाने वाले राजपाल यादव के शुरूआती दिन काफी संघर्ष भरे रहे. एक इंटरव्‍यू में राजपाल यादव ने बताया था कि एक समय ऐसा था जब उनके पास बस के किराए तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन वह एक्‍टर बनने के लिए संघर्ष करते रहे. हालांकि ऐसे समय में उनके दोस्‍तों ने उनकी मदद की. राजपाल ने अलग-अलग इंटरव्‍यू में कई बातें बताई हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि कैसे जब वह मुंबई आए, तो यह शहर उनके लिए बिल्‍कुल अनजान हुआ करता था. लेकिन वह अपनी फोटो लेकर एक्‍टर बनने की धुन में निकल जाया करते थे. शेयरिंग ऑटो से वह यहां वहां काम की तलाश में घूमते रहते थे. कई बार उनके पास ऑटो के पैसे भी नहीं होते थे.

MBBS Seats: देश के किस राज्‍य में बनते हैं सबसे अधिक डॉक्‍टर, कहां हैं सबसे ज्‍यादा सीटें?

1999 में शुरू किया करियर
राजपाल यादव ने वर्ष 1999 में सबसे पहले फिल्म ‘दिल क्या करे’ से अपने करियर की शुरुआत की. वर्ष 2000 में उन्‍हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में ब्रेक मिला, तो उनके अभिनय की चर्चा हर तरफ होने लगी. फिल्म ‘जंगल’ में उन्होंनें ‘सिप्पा’ का रोल किया था. उनको इसके लिए फिल्मफेयर में बेस्ट नेटिगेटिव रोल का पुरस्‍कार भी मिला. इसके बाद उन्‍होंने कंपनी, हंगामा, मुझसे शादी करोगी, अपना सपना मनी मनी, फिर हेराफेरी, चुप चुपके और भूल भुलैया जैसे कई फिल्में कीं.

Kolkata Doctor Murder: कौन है वो ममता का ‘खास IPS’, जो कर रहा महिला डॉक्‍टर केस की जांच

Tags: Bollywood actors, Bollywood celebrities, Education, Education news, Rajpal yadav

Source link