प्रियंका चोपड़ा के इस घर पर उमड़ती है फैंस की भीड़, सेल्फी और तस्वीरें लेने के लिए लगती है कतार

05

शादी के बाद प्रियंका विदेश में रह रही हैं, लेकिन उनका परिवार आज भी बरेली में मौजूद है. चाहे वह उनके स्कूल हों, पुरानी गलियां, या चमन चाट भंडार, प्रियंका की यादें आज भी बरेली के हर कोने में बसी हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा न केवल बरेली की पहचान हैं, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया है कि अपनी जड़ों से जुड़कर भी सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है.

Source link