Yami Gautam Son PIC: आदित्य धर ने दिखाई बेटे की पहली झलक, गोद में खिलाती दिखीं मां यामी गौतम, तस्वीर वायरल

मुंबई. यामी गौतम ने एक दिन पहले अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके पति और डायरेक्टर आदित्य धर ने दिल खोलकर जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही उनके फैंस के लिए एक खास सरप्राइज भी दिया. आदित्य ने यामी की एक प्यारी सी सन किस्ड तस्वीर शेयर की, साथ ही एक और तस्वीर में उन्हें उनके चंचल अंदाज में दिखाया. हालांकि, तीसरी तस्वीर में यामी अपने बेटे वेदविद को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं. यह यामी और आदित्य के बेटे की झलक है.

यामी गौतम और बेटे वेदविद को गोद में लिए खुश दिख रही हैं. वह मुस्कुरा रही हैं. हालांकि उन्होंने वेदविद का चेहरा चुपा लिया है. आदित्य धर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी बेटर हाफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं!! लव यू वेदु की मम्मी!” साथ ही हैशटैग के साथ तुम जियो हजारों साल और गॉर्जियस लेडी इन द हाउस भी लिखा.

यामी गौतम बेटे वेदविद संग खेलते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

फैंस भी यामी गौतम को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके बेटे वेदविद पर भी प्यार लुटा रहे हैं. इस बीच यामी ने आदित्य धर की बधाई पोस्ट पर कमेंट कर जवाब दिया, “ऑव… थैंक्यू वेदू के पापा.” उन्होंने दिल और मुस्कुराने वाले इमोजी का इस्तेमाल अपने कमेंट किया. कुछ लोगों ने उनकी बेहतरीन फिल्मों के नाम लेकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

Aditya Dhar Birthday Wish post

आदित्य धर बर्थडे विश पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

इससे पहले, अपनी शादी की सालगिरह पर, यामी गौतम ने अपने पति के साथ कुछ खूबसूरत यादें शेयर करते हुए लिखा था, “सबसे खुशहाल 3 साल. और सचमुच अभी. हमें वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई.” आदित्य धर ने भी अपनी सालगिरह के उपलक्ष्य में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें यामी का एक सोलो शॉट और कपल की साथ में कुछ तस्वीरें शामिल हैं. उन्होंने लिखा, “प्यारी यामी, आप मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला थीं, हैं और हमेशा रहेंगी! हैप्पी एनिवर्सरी माय लव!”

Tags: Aditya Dhar, Yami gautam

Source link

Leave a Comment