2013 में ब्लॉकबस्टर फिल्म से किया डेब्यू, दिशा पटानी संग भी कर चुके रोमांस, अब लेटेस्ट लुक से जीत रहे फैंस का दिल

नई दिल्ली. साल 2013 में एक फिल्म आई थी जिससे दो नए-नवेले एक्टर्स को इंडस्ट्री में बेशुमार लोकप्रियता मिली थी. ये फिल्म ‘आशिकी 2’ थी. भले ही ये श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की डेब्यू फिल्म नहीं थी, लेकिन दोनों को इससे पॉपुलैरिटी मिली थी. आदित्य रॉय कपूर ने ‘आशिकी 2’ के बाद कई फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का जलवा बिखेरा.

इन दिनों आदित्य रॉय कपूर अपने लेटेस्ट लुक के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से हेयर कट किया है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. फोटो में आदित्य रॉय कपूर का साइड लुक दिख रहा है.

सारा अली खान संग दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर
अब अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म अनुराग बसु की 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (2007) की सीक्वल है.

(फोटो साभार-instagram@adityaroykapur)

आदित्य रॉय कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘गुमराह’ में देखा गया था. उन्होंने वीजे के तौर पर अपने सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2009 में सलमान खान की फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्हें 2013 में श्रद्धा कपूर अभिनीत ब्लॉकबस्टर ‘आशिकी 2’ से पॉपुलैरिटी मिली थी. उसी साल, रोमांटिक कॉमेडी ‘ये जवानी है दीवानी’ उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

बाद में आदित्य रॉय कपूर ने ‘दावत-ए-इश्क’, ‘फितूर’, ‘ओके जानू’, ‘कलंक’, ‘राष्ट्र कवच ओम’, ‘लूडो’, ‘सड़क 2’, ‘मलंग’ फिल्मों और वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में काम किया था. (IANS इनपुट के साथ)

Tags: Aditya Roy Kapur, Entertainment news.

Source link