पिता के नक्श-ए-कदम पर अहान शेट्टी, ‘बॉर्डर 2’ का बने हिस्सा, बताया ‘बॉर्डर’ से जुड़ा 29 साल पुराना किस्सा

नई दिल्ली: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा अहान शेट्टी अहम रोल निभाने जा रहे हैं. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करके अहान शेट्टी की कास्टिंग के बारे में बताया है. वीडियो में ‘बॉर्डर’ की छोटी सी झलक है, जिसमें सुनील शेट्टी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के भैरव सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं.

अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कास्टिंग के बारे में बताते हुए लिखा, ‘जिंदगी कैसी विडंबना है. ‘बॉर्डर’ के साथ मेरी जर्नी 29 साल पहले शुरू हुई थी, जब मैं गर्भवती थी और वे डैड से मिलने ‘बॉर्डर’ के सेट पर उनसे मिलने पहुंची थीं. मैं ओपी दत्ता का हाथ पकड़कर उनकी महान कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. मुझे पता ही नहीं चला कि कब और कैसे उन पलों से मुझमें सिनेमा और भारतीय सेना के लिए प्यार पनपा.’



Source link