अभिषेक बच्चन स्टाइल में ऐश्वर्या ने दिया डिवोर्स रुमर पर रिएक्शन, इस अंदाज में दिखाई मैरिज रिंग, साथ थी आराध्या

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन हाल में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA) 2024 इवेंट में शामिल हुईं. यहां उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. उन्हें फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के लिए यह अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए वह जब दुबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, तो उनके उंगली में मैरिज रिंग नहीं थी. जिसे लेकर फिर से कयास उठे कि उनके और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों का तलाक होने वाला है.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में उनकी उंगुली में फिर से मैरिज देखी गई. ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे, सबकी बोलती बंद कर दी. उन्होंने भले ही तलाक या बिगड़ते रिश्तों की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लगता है, उनके बीच सबकुछ ठीक है.

Aishwarya rai back with her wedding ring at Paris fashion week.
byu/FilmyInsaan inBollyBlindsNGossip

Source link