आराध्या के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन का पैर छूने वाला वीडियो वायरल, भरी महफिल में ‘गुरु’ से लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों आईफा उत्सवम 2024 में भाग लेने के लिए अबू धाबी के यस आइलैंड में हैं. इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड स्टार्स बने हैं, जो अपने खास अंदाज से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. पिछले दिनों दुबई से SIIMA 2024 अवॉर्ड्स के दौरान आराध्या बच्चन का वो वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार के पैर छूए. इस वीडियो को सामने आने के बाद आराध्या के संस्कारों की लोगों काफी तारीफ की. अब ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ‘गुरु’ मणिरत्नम के पैर भरी महफिल में छू रही हैं.
एक्ट्रेस की ये अदा लोगों का दिल जीत रही है.

आईफा 2024 का उत्सव पहले दिन जबरदस्त रहा, जहां साउथ इंडियन और बॉलीवुड के बड़े सितारे एक साथ इस खास जश्न को सेलिब्रेट करते और सम्मान पाते नजर आए. साउथ मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को बेस्ट फिल्म (तमिल) का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस अवॉर्ड को फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने लिया. साथ ही साउथ सुपरस्टर नानी को भी ‘दशहरा’ (तेलुगु) और विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘पोन्नियिन सेलवन: II'(तमिल) के लिए बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

जब स्टेज पर ऐश ने छूए डायरेक्टर के पैर
एक वीडियो में, जो अब वायरल हो रहा है, वो ऐश्वर्या राय और दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम का है, दरअसल, IIFA 2024 इवेंट में पोन्नियिन सेलवन II के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मणिरत्नम को दिया गया. ये अवार्ड मणिरत्नम को बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिया. लेकिन अपने ‘गुरु’ और दिग्गज डायरेक्ट को ये अवॉर्ड देने से पहले उन्होंने स्टेज पर ही उनके पैर छूए और आशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं फिर उन्होंने उन्हें प्यार से गले लगाया और बधाई दी.

वीडियो देख फैंस हुए मुरीद
सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. फैंस उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं, मां के ये ही संस्कार बेटी में झलकते हैं, जिसका हाल ही में लोगों ने देखा था. वहीं, कुछ बच्चन परिवार की भी तारीफ कर रहे हैं.



Source link