‘उनसे पहले कुछ जरूरी नहीं’ न अभिषेक बच्चन, न जया-अमिताभ, ऐश्वर्या राय की जिंदगी में कौन है सबसे खास?

Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पति अभिषेक बच्चन के बिना पहुंची थीं, तब बच्चन परिवार से उनके मनमुटाव की अफवाहें छा गई थीं. अभिषेक बच्चन ने फिर सामने आकर तलाक की अफवाहों का खंडन किया था. हालांकि, ऐश्वर्या राय की जिंदगी में सबसे अहम न उनके पति अभिषेक बच्चन हैं और न ही सास-ससुर जया बच्चन और अमिताभ बच्चन. ऐश्वर्या राय की जिंदगी में सबसे खास एक प्यारा इंसान है, जिसे वे अपनी पहली प्रायोरिटी मानती हैं.

Source link