‘1 मिनट का रोल भी करने को तैयार हूं’, कभी रिसेप्‍शनिस्ट थीं एक्ट्रेस, माधुरी दीक्षित-ऐश्वर्या संग दे चुकीं कई हिट

नई दिल्ली. स्मिता जयकर (Smita Jaykar) ने यूं तो अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1999 में उन्होंने संजय लीला भंसाली की एक ऐसी फिल्म में काम किया कि वह उनकी डाई हार्ट फैन बन गई थीं. उनका कहना है कि भंसाली जैसा कॉन्सेप्ट और फिल्मों के प्रति जबरदस्त नजरिया शायद ही किसी निर्देशनक में हों.

स्मिता जयकर को भले ही पर्दे पर छोटे रोल मिलते हों, लेकिन उन्होने अपने हर किरदार को पर्दे पर ऐसे पेश किया है कि वह लोगों का दिल जीत लेती हैं. इतना ही नही पर्दे पर मां की भूमिकाओं के जरिए उन्होंने अलग पहचान बनाई है. भंसाली अगर उन्हें अपनी फिल्मों में 1 मिनट का भी रोल देंगे तो वह जरूर निभाना चाहेंगी. आखिर ऐसा क्यों हैं कि वह इतनी दिग्गज एक्ट्रेस होने के बाद भी भंसाली की फिल्म में 1 मिनट का रोल भी करने को तैयार हैं.

सुहागरात की दास्तां पर लिखा वो हिट गाना, 1 भी शब्द नहीं है फूहड, 26 साल बाद आज भी नहीं उतरा खुमार

मदर इंडिया के नाम से भी जानते हैं लोग
स्मिता जयकर ने अपने करियर में ज्यादातर मां की भूमिका निभाई है. टीवी और फिल्मी दुनिया में राज करने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकर को‘मदर इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है. हिंदी फिल्मों के अलावा वह मराठी फिल्मों और नाटकों में भी काम कर चुकी हैं. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर लीड स्टार की मां के ही रोल निभाए हैं. भंसाली की फिल्मों में वह या तो हीरो की मां बनती हैं या हीरोइन की.

1999 में फिल्म ने की थी 3 गुना कमाई
साल 1999 में आई भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में स्मिता ने ऐश्वर्या राय की मां का रोल निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तीन गुना कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद ही सलमान और ऐश के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. स्मिता जयकर ने एक्टिंग में आने से पहले बतौर रिसेप्‍शनिस्ट भी काम किया था. उस दौरान उन्हें 500 रुपए सैलरी मिलती थीं.

शाहरुख और माधुरी की मां का निभा चुकीं किरदार
शाहरुख खान की ‘देवदास’ में भी स्मिता ने उनकी मां का किरदार निभाया था. एक फिल्म में वह माधुरी दीक्षित की मां का किरदार भी निभा चुकी हैं. इस फिल्म में भंसाली ने उनके किरदार के लिए काफी स्पेस तो दिया ही साथ ही उनके रोल का और उनका बहुत ध्यान रखा था. भंसाली ने उनेक किरदारों को लीड रोल की तरह ही ट्रीट किया है. स्मिता ने सूरज के प्रोडक्शन वाले चैनल भी इस बात का खुलासा किया था.

भंसाली की है डाई हार्ट फैन
स्मिता जयकर ने अपने इसी इंटरव्यू में बताया था कि हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान भी भंसाली ने उन्हें 20 साड़िया दी थी कि जो अच्छी लगे वो पसंद कीजिए. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था इतना भाव मुझे कभी जिंदगी में किसी डायरेक्टर ने नहीं दिया था. मैं उनके जैसे निर्देशक से अपने पूरे करियर में नहीं मिली हूं. सच कहूं तो मैं उनकी इतनी बड़ी फैन हूं कि उनकी फिल्म में 1 मिनट का रोल भी करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगी.’

Tags: Aishwarya rai, Salman khan, Shah rukh khan

Source link