करिश्मा कपूर की वो फिल्म, जिसे ऐश्वर्या राय ने किया था रिजेक्ट, कर लेती तो अलग दिशा में होता करियर

नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से की थी. उसी साल उन्होंने ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में एंट्री की. इससे ठीक एक साल पहले ऐश्वर्या की एंट्री बॉलीवुड में हो सकती थी, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया. ऐश्वर्या राय की न के बाद फिल्म मेकर्स ने करिश्मा कपूर को मौका दिया और इस फिल्म ने कपूर खानदान की एक बेटी को नई पहचान दिला दी.

ऐश्वर्या राय खूबसूरती की मिसाल हैं. आज भी कई लोग ये समझते हैं कि मिस इंडिया में हिस्सा लेने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में जगह मिली. लेकिन पूरा सच नहीं है. एक्ट्रेस को एक-दो नहीं चार-चार फिल्मों के ऑफर थे. उन्हीं में से एक ‘राजा हिंदुस्तानी’ थी.

क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म
वोग के साथ एक इंटरव्यू में इस खोए हुए अवसर के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘मुझे अक्सर उस व्यक्ति के रूप में उद्धृत किया जाता है, जिसने सौंदर्य प्रतियोगिता से फिल्मों तक का मार्ग स्थापित किया, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था. मेरे पास कम से कम चार फिल्मों के प्रस्ताव थे दरअसल, मैंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए पीछे हटने के लिए मिस इंडिया में भाग लेने का फैसला किया. अगर मैंने मिस इंडिया में हिस्सा नहीं लिया होता तो ‘राजा हिंदुस्तानी’ (1996) मेरी पहली फिल्म होती.’

1996 में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

छोटे बजट की फिल्म ने की थी बंपर कमाई
साल 1996 की बात है जब करिश्मा कपूर और आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने बॉक्स ऑफिस ही लूट लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5.75 करोड़ में बनी इस फिल्म ने करीब 76.34 करोड़ का कलेक्शन कर धमाल मचा दिया था. इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ने करिश्मा को सबसे टॉप एक्ट्रेस में लाकर खड़ा कर दिया था. हालांकि, इससे पहले उनकी ‘प्रेम कैदी’, ‘अनाड़ी’, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नं 1’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘जीत’ जैसी फिल्में आ चुकी थीं लेकिन ‘राजा हिंदुस्तानी’ से उन्हें अलग ही पहचान मिली.

‘राजा हिंदुस्तानी’ से मिली अलग पहचान
इस फिल्म से पहले करिश्मा ने जितनी भी फिल्में की उन्हें ज्यादा सीरियसली नहीं लिया गया. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि करियर की शुरुआत में करिश्मा के लुक को लेकर काफी मजाक बनाया गया. उन्हें लोग लेडी रणधीर कपूर कहकर बुलाया करते थे लेकिन जब ‘राजा हिंदुस्तानी’ आई तो करिश्मा की छवि पूरी तरह बदल दी. ये फिल्म उन्हें ऐश्वर्या राय के ठुकराने के बाद मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था और इसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा कपूर बॉलीवुड की तीसरी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा हिट फिल्में हैं.

Tags: Aishwarya rai, Entertainment Special, Karisma kapoor

Source link