मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में दुबई में ग्लोबल वूमन फोरम इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बात की. इवेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ऐश्वर्या द्वारा पैनलिस्टों की सराहना करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने कई क्षेत्रों में महिलाओं की काम और प्रयासों की सराहना की. जब ऐश्वर्या स्टेज पर आईं, तो बैकग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन पर उनका नाम और प्रोफेशन “ऐश्वर्या राय|इंटरनेशनल स्टार” दिखाया गया. तलाक की अफवाहों के बीच सरनेम से बच्चन हटाने पर लोग हैरान हैं.
ऐश्वर्या राय के इंट्रोडक्शन से ‘बच्चन’ सरनेमको हटाने के कारण सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तलाक की अटकलें लगने लगी. अब लोगों कहना है कि ऐश्वर्या संभावित तौर पर अपना वैवाहिक नाम छोड़ सकती हैं. हालांकि, जब न्यूज18 ने ऐश्वर्या का इंस्टाग्राम अकाउंट देखना देखा तो इसमें कुछ भी सच्चाई नजर नहीं आई.
ऐश्वर्या राय बच्चन का सरनेम हटा हुआ है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dubaiwomenestablishment)
ऐश्वर्या राय के वेरिफाईड अकाउंट पर अभी भी उनका नाम ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ ही लिखा है. इतना ही नहीं, उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन का शॉर्ट नेम एआरबी भी रखा हुआ है. दुबई इवेंट के वीडियो में स्पेस या प्रोफेशनल रिप्रेजेंटेशन के लिए उनके पहले नाम का इस्तेमाल किया गया है. ऐश्वर्या ने आधिकारिक तौर पर अपने वैवाहिक उपनाम को छोड़ने का कोई संकेत नहीं है.