नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय आज भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में शामिल हैं. 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय ने कई साल तक मॉडलिंग की दुनिया में राज किया था. मॉडलिंग में अपना जलवा बिखेरने के बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में कदम रखा, लेकिन फिल्मी दुनिया का रुख करने से पहले ही संजय दत्त ने उन्हें बॉलीवुड से दूर रहने की सलाह दे डाली थी.
संजय दत्त और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के लिए हुई थी. साथ में काम करने से पहले एक्टर ने मिस वर्ल्ड को पेप्सी के एड में देखा था और उन्होंने बताया था कि उनकी बहनें प्रिया और नम्रता दत्त ऐश्वर्या की खूबसूरती की दीवानी थीं. साथ में फोटो शूट करने के वक्त संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय से कहा था कि उन्हें फिल्मों से दूर रहना चाहिए और अपने मॉडलिंग करियर पर ध्यान देना चाहिए.
ऐश्वर्या को दी थी फिल्मों से दूर रहने की सलाह
सिनेब्लिट्ज को दिए इंटरव्यू में संजय दत्त ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को एक्टिंग से दूर रहने की सलाह दी थी. ‘मुन्नाभाई’ ने अपने इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने पेप्सी के एड में ऐश्वर्या को देखते ही सोचा था कि वो खूबसूरत लड़की कौन है?’. उसी इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि उन्होंने ऐश्वर्या से एक्टिंग से दूर रहने की बात कही थी’.
‘ख़त्म हो जाएगी मासूमियत…’
संजय दत्त ने कहा था, ‘जब आप इस ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखते हैं, तो वो आपको बदल देता है. उनके चेहरे पर जो खूबसूरती और मासूमियत है वो खत्म हो जाएगी. आपको फिल्म इंडस्ट्री को हैंडल करना होगा जो कि आसान काम नहीं है’.
डेब्यू से पहले ही ऐश्वर्या को दिखाया था इंडस्ट्री का सच
फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय दत्त ने चकाचौंध भरी इस इंडस्ट्री का सच दिखाते हुए कहा था कि ग्लैमर की ये दुनिया काफी प्रतिस्पर्धा से भरी हुई है. उन्होंने कहा था, ‘ऐसा है कि लोग सोचते हैं कि मुझे इससे बेहतर दिखना है. मुझे वहां पहुंचना है. आप 2 सीढ़ियां चढ़ोगे तो 500 लोग आपको पीछे खींचने वाले मिल जाएंगे. आप बदल जाते हो, आपकी मासूमियत और खूबसूरती छिन जाती है’.
ऐश्वर्या राय भी संजय दत्त की बातों से सहमत नजर आई थीं. उन्होंने कहा था कि जब आप एक साथ इतनी चीजों को हैंडल करते हैं, तो आप की मासूमियत छिन जाती है. ये चीजें आपको सख्त बना देती हैं. ऐश्वर्या के फिल्म ‘शब्द’ को-स्टार ने इस बात पर जोर दिया था कि इस इंडस्ट्री में कोई किसी का नहीं है. जब आपका बुरा वक्त आता है, तो आपके साथ कोई खड़ा नजर नहीं आता है.
Tags: Aishwarya rai, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:00 IST