‘3 हसीनाओं को एकसाथ डेट कर चुका हूं’, शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता है ये एक्टर, कैमरे के सामने किया था खुलासा

नई दिल्ली. अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें वह एक बार फिर पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम के किरदार में दिखेंगे. इस बीच अजय देवगन का एक पुराना इंटरव्यू वायररल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी से पहले अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की. अजय देवगन ने खुलासा किया कि वह कई हसीनाओं को एक ही टाइम पर डेट कर चुके हैं.

कुछ समय पहले अजय देवगन ने जूम को इंटरव्यू दिया था, जिसका एक वीडियो रेडिट पर वायरल है. अजय देवगन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी एकसाथ दो लड़कियों को डेट किया है. इसके जवाब में उन्होने कहा- हां. इसके बाद होस्ट ने पूछा कि तीन लड़कियों को एक ही टाइम पर डेट किया है? इस सवाल के जवाब में अजय देवगन बोल- हां शायद.

I have dated multiple women simultaneously: Ajay
byu/HardTune272 inBollyBlindsNGossip

Source link