1997 की सुपरहिट फिल्म, सेट पर खतरे में पड़ गए थे आमिर खान, को-स्टार ने सूझबूझ से बचाई जान

नई दिल्ली. साल 1997 में अजय देवगन और आमिर खान की फिल्म ‘इश्क’ आई थी. फिल्म में दोनों के अभिनय को काफी सराहा गया था. ‘इश्क’ के बाद अजय देवगन और आमिर ने फिर साथ काम नहीं किया था. हाल ही में ये दोनों एक्टर्स ‘तेरा यार हूं मैं’ के मुहूर्त पर पहुंचे थे. इस फिल्म से डायरेक्टर इंदर कुमार के बेटे अमन कुमार बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. फिल्म निर्देशक इंदर कुमार के साथ आमिर और अजय देवगन दोनों ही काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

फिल्म के मुहूर्त पर साथ नजर आने के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि वो और अजय देवगन बहुत कम मिलते हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं दोनों उसी प्यार और सम्मान से मिलते हैं. 1997 की सुपरहिट फिल्म का एक किस्सा साझा करते हुए आमिर खान ने बताया कि कैसे फिल्म के सेट पर उनकी ना समझी से उनकी जान खतरे में पड़ गई थी.

अजय ने बचाई जान
आमिर कहते हैं कि उन्होंने मस्ती में एक चिंपांजी पर पानी छिड़क दिया था और बदले में उसने उनपर अटैक कर दिया था. अगर उस दिन अजय देवगन सूझबूझ से काम नहीं लेते तो आमिर खान को वो मस्ती काफी भारी पड़ती. आमिर खान पर चिंपांजी का हमला देखकर अजय बचाओ बचाओ करके पूरे सेट पर भागने लगे जिसके बाद बाकी लोगों का ध्यान आमिर की ओर केंद्रित हुआ.

सुपरहिट थी रोमांटिक-कॉमेडी
आमिर खान और अजय देवगन फिल्म इश्क में जूही चावला और काजोल संग दिखे थे. फिल्म में चारों एक्टर के बीच कमाल की बॉन्डिंग और दोस्ती दिखी थी. ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे एवरग्रीन रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 07:31 IST

Source link