साल 2024 में इन 3 भूतिया फिल्मों का उठा तूफान, बॉक्स ऑफिस पर मचा हंगामा, सब पर भारी पड़ी तीसरे नंबर की मूवी

04

दूसरी फिल्म का नाम है ‘मुंज्या’. इस मूवी ने जून महीने में सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. बहुत कम बजट में बनी इस फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज जैसे सितारों ने काम किया था. यह साल की दूसरी हिंदी हॉरर फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)

Source link