ट्विंकल खन्ना संग बेटी नितारा को देख, किसी ने बताया मां की कॉपी तो कुछ बोल पड़े- ‘अक्षय कुमार की फोटोकॉपी’

नई दिल्ली. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा काफी समय से लोगों की नजरों से दूर हैं. अब लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडिया सामने आया है. इस वीडियो में वह मां ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई जहां दोनों माँ बेटी किसी का इंतजार करती नजर आ रही हैं. नितारा को देखते ही फैंस ने उन्हें अक्षय की कार्बन कॉपी बता दिया है.

अक्षय कुमार की लाडली नितारा काफी समय से फैंस की नजरों से दूर हैं. अब सालों बाद उनका लुक सामने आया है, वह काफी बदल चुकी है. नितारा को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. कोई उन्हें मां की कॉपी बता रहा है तो कोई उन्हें अक्षय की फोटोकॉपी बता रहे हैं.

वायरल हो रहा अक्षय की लाडली का वीडियो

विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में नितारा ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आ रही हैं. बात अगर एक्ट्रेस के लुक की करें तो वह डेनिम और शर्ट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्राउन ब्लेजर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं नितारा ने कैज़ुअल चुना हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस ने उन्हें अक्षय कुमार की कार्बन कॉपी बता रहे हैं. ट्विंकल ने करण जौहर के शो में खुलासा किया था कि उन्होंने दूसरे बच्चे के लिए एक शर्त रखी थी, उन्होंने बताया था, “मैंने अक्षय से कहा कि अगर वह दूसरा बच्चा चाहते हैं तो समझदारी वाली फिल्में करें.



Source link