रोजी-रोटी के लिए किया शेफ का काम, अक्षय कुमार के लिए आसान नहीं था ‘खिलाड़ी’ बनना, कैसी रही सुपरस्टार की जर्नी

मुंबई. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस के लिए मशहूर हैं. तीन दशक से ज़्यादा के करियर में उन्होंने 100 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है. अक्षय ने ‘रुस्तम’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड, ‘अजनबी’ और ‘गरम मसाला’ के लिए दो फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें ‘हेरा फेरी’, ‘हाउसफुल’, ‘पैडमैन’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में कीं. अक्षय आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले अक्षय पिछले कुछ सालों लगातार फ्लॉप दे रहे हैं.

खैर, यहां हम आपको अक्षय कुमार की लाइफ से जुड़े 5 पहलुओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप शायद ही जानते हों. सबसे पहले, अक्षय कुमार का रियल नाम राजीव भाटिया है. उनका जन्म पुरानी दिल्ली के एक पंजाब हिंदू परिवार में हुआ था. खेल और मार्शल आर्ट के प्रति जुनून रखने वाले अक्षय ने बैंकॉक में थाई बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली, साथ ही शेफ़ और वेटर के तौर पर भी काम किया.

ये 5 साइकोलॉजिकल फिल्में खोल देंगी दिमाग की नसें, कन्फ्यूजन से भरा है 2 का सस्पेंस, 1 तो 1999 की थी ब्लॉकबस्टर

मार्शल आर्ट ट्रेनर बने अक्षय कुमार

बैंकॉक से वापस आने के बाद, उन्होंने बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी. एक ट्रेनी लड़के के पेरेंट्स ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय ने फ़ोटोग्राफ़र जयेश शेठ की मदद की और मुख्य भूमिका निभाने से पहले बैकग्राउंड डांसर और स्टंटमैन के रूप में काम किया.

अक्षय कुमार ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @akshaykumar)

मॉडलिंग से मिला बॉलीवुड में मौका

अक्षय कुमार ने कुछ सालों तक मॉडलिंग करने के बाद वह पहली बार फिल्म ‘आज’ में दिखाई दिए. उन्होंने फिल्म में एक कराटे ट्रेनर का किरदार निभाया. इसके तुरंत बाद, उन्होंने प्रमोद चक्रवर्ती के साथ ‘दीदार’ साइन की. डेब्यू के कई सालों तक उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन उनके फिजिकल स्ट्रक्चर और एक्टिंग स्किल को पहचान मिली.



Source link