Akshay Kumar: फिल्मों में आपने बहुत बार किसी किरदार को 0 से हीरो बनते हुए देखा होगा. कहानी देख हर किसी में जोश आ जाता है. लेकिन फिर यही ख्याल आता है कि ऐसा सच में कहां होता है. लेकिन बॉलीवुड के फेमस अभिनेता के साथ ऐसा सच में हुआ. एक समय पर वो मुंबई के एक बंगले के सामने फोटो खिंचवा रहे थे. गार्ड ने उन्हें वहां से भगा दिया.
ऐसा हुआ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ. उस समय वो बड़ा नाम नहीं थे. लेकिन इस घटना के बाद जो हुआ वो और दिलचस्प है. अक्षय ने कुछ सालों बाद उसी बंगले को खरीद लिया और अब यही उनका घर है.
अक्षय कुमार के घर से जुड़ा किस्सा
यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो में अक्षय ने खुद इस किस्से को बताया था. अक्षय ने बताया कि वो उस वक्त एक फोटोग्राफर के लिए काम करते थे. इस काम के बदले अक्षय को पैसे नहीं चाहिए थे. वो फोटोग्राफर को कहते थे कि पैसे आप अपने पास ही रखें. कुछ महीनों बाद अभिनेता ने फोटोग्राफर से कहा, ‘क्या आप मेरा फोटोशूट कर देंगे.’ वो राजी हो गए.
इसके बाद अक्षय जुहू गए. यहीं वो तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे. पास में एक टूटा-फूटा बंगला था. अभिनेता वहीं लेट गए. तस्वीरें क्लिक हो रही थी. लेकिन इसी दौरान गार्ड ने उन्हें देखा और वहां से भगा दिया. अक्षय ने कहा कि उन्होंने खुद भी नहीं सोचा था कि इस बंगले की जगह जो बिल्डिंग बनेगी वो वहां रहेंगे. कुल मिलाकर जिस जगह से उन्हें भगाया गया वो आज वहीं के मालिक हैं.
अक्षय कुमार का घर
इसे भी पढ़ें – एक्टिंग नहीं तो क्या करती हैं जॉन अब्राहम की वाइफ? एक्टर से 15 साल छोटी, स्टाइल से देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर
घर की कीमत सुन रह जाएंगे हैरान
मैजिक ब्रिक्स वेबसाइट से मुताबिक, अक्षय कुमार के घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है. घर की कई तस्वीरें अक्षय इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते हैं. अपने आशियाने को अभिनेता ने बहुत प्यार-से सजाया है.
जीक्यू वेबसाइट की मानें तो अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2,500 करोड़ रुपये है. अक्षय कुमार अब बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. रोल्स रॉयस फैंटम VII, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और मर्सिडीज बेंज समेत कई लग्जरी कार और प्रॉपर्टी उनके पास है.
Tags: Akshay kumar, Entertainment, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:47 IST