‘स्त्री 2’ के बाद कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में भी होगा कैमियो? अक्षय कुमार ने किया सच का खुलासा

नई दिल्ली. ‘भूल भूलैया’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फ्रेंचाइजी है, जिसकी शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी. साल 2007 मे रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी से फैंस के दिलों को जीत लिया था. हालांकि, भूल भूलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया और फिर वह स्टार बन गए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पिछले कुछ दिनों से अफवाहें उड़ी रही हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कैमियो कर सकते हैं, लेकिन अब खिलाड़ी कुमार ने सच बता दिया है.

पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा हो कि अक्षय कुमार का ‘भूल भूलैया 3’ में कैमियो होगा और वह बहुत जल्द शूटिंग करने वाले हैं. लेकिन ये खबर सच नहीं है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या वह कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो करने वाले हैं, तो इसके जवाब में सुपरस्टार ने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल भी नहीं, ये फेक न्यूज है.’



Source link