भारी बारिश की वजह से डैमेज हुआ अक्षय कुमार की इस फिल्म का सेट, डायरेक्टर को रोकनी पड़ी शूटिंग

नई दिल्ली. अक्षय कुमार ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने वाले हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसकी पिछले कुछ महीने से फिल्म की जोरशोर से शूटिंग चल रही है. लेकिन अब ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग रुक गई है क्योंकि बारिश की वजह से सेट का एक हिस्सा डैमेज हो गया है. डायरेक्टर अहमद खान का कहना है कि अब वह सेट बनने के बाद स्टार कास्ट के साथ शूटिंग शुरू करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में भारी बारिश की वजह से ‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट को नुकसान पहुंचा है. अगस्त 2024 के पहले हफ्ते में फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स ने एक बड़ा सेट तैयार किया था. इस शेड्यूल में अक्षय कुमार सहित 34 एक्टर्स शूटिंग करने वाले थे. साथ ही एक एक गाने की भी शूटिंग होनी थी.

दोबारा तैयार किया जा रहा है सेट
बताया जा रहा है कि इन दिनों क्रू के लोग सेट को दोबारा बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर अहमद खान ने बताया, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण सेट का एक हिस्सा डैमेज हो गया है. इसलिए मैंने सेट के दोबारा बनने के बाद शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है. क्रू के लोग लगातार सेट को बनाने में जुटे हुए हैं. उम्मीद है कि हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे.’



Source link