नई दिल्ली. सुपरहिट फिल्म ‘राजी’, ‘हैदर’, ‘केसरी’, ‘सीता रामम’ और ‘मिशन मजनू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अश्वथ भट्ट (Ashwath Bhatt) ने इस्तांबुल वेकेशन (तुर्की) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस्तांबुल में एक फेमस टूरिस्ट प्लेस पर जाते समय लुटेरों की एक गैंग ने उन पर हमला किया और उनके साथ मारपीट भी की. उनके साथ ये यह घटना इस्तांबुल के बियोग्लू जिले के गालाता टावर के पास हुई.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए में अश्वथ भट्ट ने बताया कि वह इस्तांबुल में वेकेशन मनाने के लिए गए हुए थे. हालांकि, जब वे वेकेशन के लिए प्लान कर रहे थे तब उनके दोस्तों ने उन्हें पहले ही वहां के जेबकतरों के बारे में चेतावनी दे दी थी. हालांकि, उन्होंने अपने दोस्तों की बातों को बेहद हल्के में लिया और वेकेशन पर निकल गए. उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह गैलाटा टॉवर की ओर जा रहे थे और कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
अश्वथ भट्ट पर हुआ चेन से हमला
आगे बातचीत में अश्वथ भट्ट ने बताया, ‘एक आदमी मेरे पास आया और उसके हाथ में एक चेन थी. इससे पहले कि मैं पूरी तरह समझ पाता कि क्या हो रहा है, उसने मेरी पीठ पर चेन से जोर जोर से मारने लगा. इसके बाद कुछ लोग और आ गए और मुझे बचाने के बजाय मेरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे. अश्वथ का कहना है कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और हमलावरों से पूरी ताकत से लड़े. हालांकि, तभी एक टैक्सी आई और वे सभी वहां से भाग निकले.
पहली बार हुए हादसे हैं शॉक्ड
अश्वथ भट्ट का कहना है कि उन्होंने अपने साथ हुए मारपीट और लूटपाट की घटना को स्थानीय पुलिस को बताया. लेकिन उन्होंने कहा कि लोग आमतौर पर ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को नहीं देते हैं, जिसके कारण टूरिस्ट प्लेस पर क्राइम बढ़ रहे हैं. अश्वथ भट्ट ने कहा कि उन्होंने मिस्र और यूरोप के कई हिस्सों में जा चुके हैं और उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. उनके साथ ये पहली बार हुआ है, जिससे वे काफी शॉक्ड हैं.
आलिया भट्ट संग कर चुके हैं काम
बता दें कि अश्वथ भट्ट आलिया भट्ट की फिल्म राजी में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने महबूब की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म साल 2018 की अच्छी कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. बता दें कि अश्वथ भट्ट अभिनेता होने के साथ ही साथ राइटर भी हैं.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 17:55 IST