नई दिल्ली. आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने अपने हुनर के दम पर दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की थी. आलिया ने बताया था कि पहली फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें पैनिक अटैक आ गया था. उस वक्त पिता महेश भट्ट का रिएक्शन देख वह हैरान रह गई थीं.
आलिया भट्ट ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग से ठीक एक दिन पहले उन्हें पैनिक अटैक आया था. इसके बाद उन्होंने रोते हुए पिता महेश भट्ट को फोन किया. उस वक्त वह कांप रही थीं. बेटी की हालत को समझते हुए महेश भट्ट ने उन्हें तुरंत अपने ऑफिस बुला लिया था.
बीच रूम में सबके सामने मुझे खड़ा कर दिया
पैनिक अटैक आने पर पिता महेश भट्ट के रिएक्शन को याद करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ‘मुझे लगा कि वह मुझे गले लगा लेंगे. कमरे में शांति होगी, लेकिन मैं रूम 8 लोगों के साथ एंटर हुई. उन्होंने मुझे सबके सामने मुझे रूम के बीच खड़ा कर दिया और कहा कि जो कुछ भी फील कर रही हो, बताओ.’