Jigra Ticket Controversy: दिव्या खोसला पर भड़क उठे करण जौहर, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिया करारा जवाब

नई दिल्ली. आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज हुई. रिलीज के बाद से ‘जिगरा’ सुर्खियों में छाई हुई है. पहले कंगना रनौत और फिर दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट की फिल्म पर निशाना साधा. दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि ‘जिगरा’ के थिएटर्स खाली हैं. अब करण जौहर ने इन सबके बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

करण जौहर ने दिव्या खोसला कुमार के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. वो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘खामोशी मूर्खों के लिए आपका सबसे अच्छा जवाब है’. हालांकि, करण जौहर ने  दिव्या खोसला कुमार के पोस्ट पर और ‘जिगरा’ के कलेक्शन पर सीधे जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनके इस पोस्ट को सिंगर और टी-सीरीज की मालकिन से जोड़ कर देखा जा रहा है.

(फोटो साभार-instagram)

क्या है मामला?
दिव्या खोसला कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे आलिया भट्ट की फिल्म पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं जिगरा के शो के लिए गई थी. पूरा थिएटर खाली था. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. खुद ही अपनी फिल्म के टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिया. पता नहीं अभी ये मीडिया चुप क्यों है’.

Divya Khossla Kumar, Alia Bhatt, Jigra, Savi, Karan Johar, Jigra box office controversy, Divya Khossla Jigra Fake Box Office, Divya Khossla Kumar Instagram, Divya Khossla Kumar Alia Bhatt Controversy

(फोटो साभार-instagram)

दिव्या खोसला और आलिया भट्ट के बीच का ये विवाद नया नहीं है. उन्होंने दावा किया कि ‘जिगरा’ उनकी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी है. दोनों फिल्मों की काफी सामानता है. ‘सावी’ में जहां एक हाउसवाइफ जेल तोड़कर अपने पति को बचाती है. वहीं ‘जिगरा’ में एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए सारी हदें पार कर देती हैं.

Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Karan johar

Source link