Pushpa 2: ’25 लाख और फैमिली को…’, पुष्पा-2 की खुशी के बीच अल्लू अर्जुन की आंखें नम, महिला की मौत से हुए दुखी

नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म ने दूसरे दिन 265 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की भले लोग तारीफ कर रहे हैं लेकिन 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब इस मामले पर पहली बार ‘पुष्पाराज’ ने पहली बार चुप्पी तोड़ी हा. महिला की मौत से अल्लू अर्जुन बेहद दुखी हैं.

4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के संध्या थिएटर से निकलने के बाद मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उस महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के पति मोगादमपल्ली भास्कर ने ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में अल्लू अर्जुन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा था कि अगर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम बताकर थिएटर आते, तो न तो उसकी पत्नी की मौत होती और ना ही बेटे की ऐसी हालत होती.

परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देंगे अल्लू अर्जुन

मामले में केस दर्ज होने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो X पर शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि महिला के परिवार से पर्सनली मिलेंगे. एक्टर ने यह भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में महिला के परिवार वाले अकेले नहीं हैं. वह उनके साथ खड़े हैं. अल्लू अर्जुन ने यह भी कहा है कि उन लोगों के लिए उनसे जो कुछ भी हो पाएगा, वह करेंगे. वह उनके साथ खड़े रहेंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि मृत महिला के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. साथ ही इलाज और दवाइयों का सारा खर्च उठाएंगे.



Source link

Leave a Comment