अमिताभ बच्चन ने निम्रत कौर को भेजा था लेटर, ऐश्वर्या राय-अभिषेक की तलाक की अफवाहों के बीच अब हुआ वायरल

मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहों का सिलसिला महीनों से चल रहा है. तलाक की इन अफवाहों के बीच, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अभिषेक का ‘दसवी’ की को-एक्ट्रेस रही निम्रत कौर संग अफेयर चल रहा है. हालांकि, इस पर न तो बच्चन फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन आया है और नहीं निम्रत या ऐश्वर्या ने प्रतिक्रिया दी है. इन अफवाहों के बीच, अमिताभ बच्चन द्वारा निम्रत कौर को हाथ से लिखे गए एक लेटर की तस्वीर सोशल मीडिय पर वायरल हो रही है.

अमिताभ बच्चन ने साल 2022 मे ‘दसवीं’ में निम्रत कौर की परफॉर्मेंस के लिए सराहना पत्र भेजा था. इस पत्र में उन्होंने लिखा था, “हमारे बीच शायद ही कोई बातचीत या मुलाकात हुई हो. आखिरी तारीफ मैंने वाईआरएफ इवेंट में कैडबरी के विज्ञापन के लिए की थी. लेकिन ‘दसवी’ में आपका काम असाधारण है, बारीकियां, हाव-भाव, सब कुछ! मेरी तरफ ढेर सारी बधाई, सराहनीय.”

अमिताभ बच्चन के साथ निम्रत कौर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

निम्रत कौर को लग रहा था सपना

निम्रत कौर ने अमिताभ बच्चन का लेटर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी थी और एक लंबा कैप्शन लिखा था. उन्होंने लिखा था,”18 साल पहले, जब मैंने पहली बार मुंबई में कदम रखा था, तो सोचा था कि अमिताभ बच्चन एक दिन मेरा नाम जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद रखेंगे, एक विज्ञापन में मेरे काम की सराहना करेंगे…”

Nimrat Kaur Post

निम्रत कौर का 2022 का पोस्ट वायरल हो रहा है.

निम्रत कौर ने अमिताभ बच्चन को बताया पिता समान

निम्रत कौर ने आगे लिखा था,”और, सालों बाद, एक फिल्म में मेरे द्वारा किए गए काम के लिए एक नोट और फूल भेजेंगे, यह सब मेरे लिए एक दूर का सपना जैसा लगता था, शायद किसी और का सपना है, मेरा अपना नहीं. अमिताभ सर,आपको मेरा सहप्रेम, अनंत धन्यवाद. आज अल्फ़ाज़ और भावनाएं, दोनों कम पड़ रही हैं. आपका यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपके इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी ज़िंदगी के हर क़दम पर बनी रहेगी. आपसे मिली इस शाबाशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है… जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है. आपकी श्रद्धापूर्वक, सदैव आभारी, निम्रत.”

Tags: Amitabh bachchan

Source link