जया बच्चन की हां में हां मिलाते हैं अमिताभ बच्चन, खुद कबूली बात, ‘हर काम उनके मूड-इजाजत के मुताबिक…’

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जो सिर्फ अपनी फिल्मों से एंटरटेन ही नहीं करते बल्कि अपनी बातों से घर-परिवार को लेकर जीवन से जुड़ी कई अहम बातों की सीख भी दे देते हैं. उनके ब्लॉग्स, सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर कौन बनेगा करोड़पति के सेट तक वो कई किस्से कहानियों के साथ वो कह जाते हैं, जिससे हर आम इंसान गुजर रहा होता है. तुनकमिजाजी जया और हंसमुंख अमिताभ बच्चन से जुड़े कई किस्सों को आप जानते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ कोई भी काम जया कि मर्जी के बिना नहीं करते. वो सिर्फ अपनी पत्नी की हां में हां मिलाते हैं.

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को लेकर ये खुलासा हाल ही में केबीसी के सेट पर किया है. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि हर काम उनके (जया) मूड और इजाजत के मुताबिक करते हैं. क्या है ये किस्सा, चलिए आपको बताते हैं…

अमिताभ को कॉफी डेट पर ले जाना चाहते है ‘पैरी’
दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में पंजाब से एक कंटेस्टटेंट प्रदीप कौर हॉट सीट पर पहुंचीं. उन्होंने बिग बी से कहा कि उन्हें वो इस नाम से न बुलाए, क्योंकि ये नाम उन्हें पसंद नहीं इसलिए वो उन्हें ‘पैरी’ कहें, लेकिन इस नाम को अमिताभ ‘प्यारी’ कर दिया. शो में 1000 हजार का सही जवाब देते ही उन्होंने अपनी विश बिग बी के सामने रखते हुए कह दिया कि वो अमिताभ को कॉफी डेट पर ले जाना चाहती हैं. हालांकि, ये सुनने के बाद बिग बी ने सेट पर ही कॉफी का इंतजाम कराया और ढेर सारी बातें की.



Source link