‘उसके रूप में मेरे पिता की आत्मा आ रही है’, अमिताभ के जन्म से ठीक पहले हरिवंशराय बच्चन ने पत्नी तेजी से कही थी ये बात

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन 3 दिनों के बाद 82 साल के हो जाएंगे. देश के महानायक के इस 82वें जन्मदिन को खास मनाने के लिए उनके फैंस तैयारियों में जुटे हैं. बिग बी अपनी फिल्मों और केबीसी में अपने मजेदार किस्सों से तो लोगों को लुभा ही रहे हैं. लेकिन क्या आप उस रात के बारे में कुछ जानते हैं, जब अमिताभ के जन्म से ठीक पहले उनकी मां तेजी बच्चन को लेबर पेन शुरू हो गए थे. पत्नी दर्द में थीं और पिता हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें दावे के साथ कह दिया था कि बेटा ही होने वाला है.

दरअसल, इस दिलचस्प किस्से को आमिर खान ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए प्रोमो में साझा किया. बॉलीवुड स्टार अमिताभ के 82वें जन्मदिन का जश्न मनाने शो में नजर आएंगे. नए प्रोमो में, बिग बी और आमिर ने दिग्गज सुपरस्टार के पिता, हरिवंश राय बच्चन के बारे में चर्चा की.

लेवर पेन शुरू होते ही हरिवंश राय बच्चन ने कहा था- बेटा होगा
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. वे दिवंगत कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं. केबीसी प्रोमो में, आमिर ने खुलासा किया कि जिस दिन तेजी बच्चन को लेबर पेन शुरू हुए, हरिवंश ने उनसे कहा था कि उनका बेटा होगा और वह प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म होगा.

हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी में इस बात का जिक्र
प्रोमो में, आमिर खान ने अमिताभ से पूछा, ‘क्या आपको वह दिन याद है जब आप पैदा हुए थे?’ अमिताभ ये सुन पहले तो थोड़े चकित हुए फिर आमिर ने उनसे कहा, ‘अमिताभ के पिता ने एक्टर के जन्मदिन पर हुई घटनाओं के बारे में विस्तार से लिखा है.’ इसके बाद एक्टर ने हरिवंश राय बच्चन की जीवनी का एक अंश पढ़ा.

तेजी बच्चन से हरिवंश राय बच्चन ने ब्रह्म मुहूर्त में कही थी ये बात
‘जब तेजी ने मुझे जगाया और कहा कि उसे प्रसव पीड़ा हो रही है, तो वह एक ब्रह्म मुहूर्त था. मैंने एक जीवंत सपना देखा था और मैं उससे इतना प्रभावित था कि मैं इसे तेजी के साथ साझा किए बिना नहीं रह सका. अपनी आधी नींद की अवस्था में, मैंने उससे कहा, ‘तेजी, तुन्हें बेचा ही होगा और उसके रूप में मेरे पिता की आत्मा उसके रूप में आ रही है.



Source link