नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन यह फिल्म उनके करियर की सुपर फ्लॉप फिल्मों साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘रेशमा और शेरा'(1972) की जिसमें उनका रोल गूंगे की था और यह फिल्म भी फ्लॉप ही रही थी, लेकिन साल 1971 में आई ‘आनंद’ के बाद उन्हें पहचान जरूर मिल गई थी. इसके बाद भी उनकी दर्जनभर फ्लॉप फिल्में आईं.
साल 1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में भी अमिताभ बच्चन नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म में काम उन्हें अपनी फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’में निभाए अपने किरदार के बाद ही मिला था. शोले में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार, जगदीप, असरानी, सचिन, एके हंगल, हेलेन और अमजद खान जैसे दिग्गज अभिनेता नजर आए थे. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी शोले ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे सालों तक कोई नहीं तोड़ पाया था.
ये थी अमिताभ को साइन करने की बड़ी वजह
एक बार रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में आए थे. इस शो के दैरान ही रमेश सिप्पी ने बिग बी को साइन करने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया था. बिग बी ने जब उनसे जय-वीरू के रोल के लिए खुद को कास्ट करने को लेकर सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि सलीम-जावेद ने मुझसे कहा अमितजी को ट्राई करें. जंजीर में उन्होंने बेहतरीन काम किया है. और बॉम्बे टू गोवा में लंबे-चौड़े होने के बावजूद उन्होंने बस में जबरदस्त डांस किया था. उसी आधार पर शोले में अमिताभ को कास्ट किया गया था.
20 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था रिकॉर्ड
साल 1975 में आई शोले ऐसी फिल्म रही जिसका रिकॉर्ड कोई फिल्म 20 साल तक नहीं तोड़ पाई थी. खुद मेकर्स को भी उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जबरदस्त धमाल करेगी. लेकिन जब इसे रिलीज किया गया तो इसने सभी को निराश कर दिया. शुरुआत में फिल्म काफी धीमी रही थी. लेकिन फिर जब फिल्म की पब्लिसिटी हुई तो इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने उस दौर में 35 करोड़ की कमाई कर डाली थी.
बता दें कि शोले एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार समेत कई दिग्गजों ने अहम भूमिका निभाई थी. तीन करोड़ के बजट में बनी शोले ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का कलेक्शन तहलका मचा दिया था.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 06:27 IST