जया बच्चन की शादी रुकवाना चाहता था पुजारी, अमिताभ की जाति से थी आपत्ति, ससुर ने लिखा था- ‘कुछ दुष्ट लोग हैं जो…’

03

न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, जया के पिता तरुण कुमार भादुड़ी ने साल 1989 ‘इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के एक लेख में लिखा था, ‘मुझे लगता है कि वे बॉम्बे के कोई स्ट्रग्लिंग एक्टर नहीं हैं. कुछ दुष्ट लोग हैं जो कहते हैं कि अमिताभ ने जया से इसलिए शादी की, क्योंकि वे बड़ी स्टार हैं, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने ‘जंजीर’ की सफलता का इंतजार किया, लेकिन ऐसा नहीं होता, तो भी जया उनसे शादी करतीं. मुझे यकीन है.’ (फोटो साभार: Instagram@bombaybasanti)

Source link