विजय दीनानाथ चौहान की आवाज सुन दर्शक फाड़ने लगे थे सीटें, मेकर्स ने किया अमिताभ को फोन, फिर…

नई दिल्ली. 1990 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘अग्‍न‍िपथ’ को आज भी अम‍िताभ बच्‍चन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से एक माना जाता है. ये वो दौर था जब अम‍िताभ क‍िसी भी फिल्‍म के सुपरहि‍ट होने की गारंटी बन चुके थे. उनके फैंस ‘अग्‍न‍िपथ’ को भी उनकी ऐसी एक फ‍िल्‍म मानते हैं, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अम‍िताभ के करियर की ये कल्‍ट फिल्‍म, ज‍िसे हर कोई आज भी याद करता है, उसे उस दौर में देखने वालें दर्शकों ने पहली नजर में ‘फ्लॉप’ घोष‍ित कर द‍िया था…? इस फिल्म में अमिताभ को विजय दीनानाथ चौहान के किरदार के लिए दोबारा डबिंग करनी पड़ी थी.

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फिल्म ‘अग्निपथ’ में अपने प्रतिष्ठित किरदार विजय दीनानाथ चौहान की दोबारा डबिंग के बारे में पर्दे के पीछे की एक दिलचस्प कहानी साझा की. ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ के दिवाली विशेष एपिसोड में बिग बी ने फिल्म के निर्माण के दौरान सामने आई चुनौतियों के बारे में खुलासा किया.

बिग बी ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा
उन्होंने बताया कि उन्हें ‘विजय’ के दमदार संवादों को फिर से रिकॉर्ड करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? दरअसल, वरुण धवन द्वारा फिल्म ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय की तारीफ करने के बाद ‘बिग बी’ ने यह दिलचस्प किस्सा साझा किया.

‘फिल्म अभी भी अविश्वसनीय’
वरुण धवन ने कहा, ‘फिल्म अभी भी अविश्वसनीय है. आपका किरदार शानदार है.’ फिल्म निर्देशक राज ने कहा, ‘आप इतनी पीढ़ियों से नायक रहे हैं कि नए अभिनेता भी कई सीन्स में आपके स्टाइल को पकड़ने की कोशिश करते हैं. मैं उनसे कहता हूं कि केवल आप ही वास्तव में उस चरित्र को अपना सकते हैं.’

वॉयस मॉड्यूलेशन का क्यों लिया फैसला?
वरुण फिर बिग बी से पूछते हैं, ‘एक अभिनेता के रूप में मुझे यह जानना अच्छा लगेगा कि जब आपने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था, तो आपके दिमाग में क्या था? आपने वॉयस मॉड्यूलेशन का फैसले कैसे लिया?’ इसका जवाब देते हुए महानायक ने कहा, ‘मैं आपको एक बात बताऊंगा. कुछ चीजें बिना योजना के होती हैं. शूटिंग के पहले दिन मुझे यह समझ में नहीं आया कि उस किरदार को कैसे चित्रित करूं. मैं मेकअप रूम में था और मैंने मुकुल आनंद को फोन किया और विजय को एक गहरी आवाज देने का सुझाव दिया. वह सहमत हो गए और इसी तरह हमने इस पर फैसला लिया.’

‘अग्‍न‍िपथ’ को मुकुल आनंद ने डायरेक्ट किया था.

फिल्म रिलीज होने के बाद फिर डब करने पड़े डायलॉग
अमिताभ ने आगे कहा, ‘एक आदमी कल्याणजी-आनंदजी के घर आता था, जिसकी आवाज बहुत भारी थी, इसलिए मैंने सोचा, क्यों न उसी तरह विजय की आवाज बनाई जाए? ..किरदार का पहला शॉट उसी से प्रेरित था. हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई, तो निर्माता ने फोन करके बताया कि थिएटर में समस्याएं आ रही हैं. दर्शक सीटें फाड़ रहे थे और साउंड डिपार्टमेंट से कह रहे थे, ‘यह अमिताभ जैसा नहीं लगता, साउंड सिस्टम ठीक करो!’ इसी वजह से अमिताभ बच्चन को विजय दीनानाथ चौहान के डायलॉग फिर से डब करने पड़े थे.

फिल्म नहीं निकाल पाई थी बजट
इस फिल्म 28.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और 10 करोड़ रुपये ही कमा सकी तथा बॉक्स ऑफिस पर असफल घोषित कर दी गई. अमिताभ को शुरुआत में उनकी आवाज के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन यह भूमिका उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक है.

Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, Varun Dhawan

Source link